Delhi Capitals: आईपीएल 2025 से पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले से पहले अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है। 3 मार्च सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के जरिए केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाम का खुलासा किया है, जिसके बाद इस साल उनपर खिताब बचाने की अहम जिम्मेदारी होगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान का नाम भी सामने आ चुका है। इस साल केएल राहुल नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ी को दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
सुरेश रैना ने किया कप्तान का खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/7aRCq5L3F81ArjiQgKqq.png)
केकेआर के नए कप्तान घोषित होने के बाद फैंस अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नए कप्तान के नाम का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिल्ली का नया कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन अब सुरेश रैना ने इसका खुलासा कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच घमासान मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने दिल्ली के नए कप्तान के नाम का खुलासा करते हुए कहा था कि इस साल अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाते दिखाई दे सकते हैं।
हालांकि, दिल्ली (Delhi Capitals) के फैंस अपने नए कप्तान के नाम का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। दिल्ली ने अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 16.50 करोड़ में रिटेन किया गया था, तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वह टीम इंडिया के उप कप्तान की भूमिका भी निभा रहे थे।
तीन खिलाड़ियों में होगी कप्तानी की जंग
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में वर्तमान में ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जो कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। केएल राहुल के पास पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है, जिसके बाद वह भी कप्तानी की दौड़ में शामिल है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिसि भी कप्तानी की दौड़ में केएल राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। फाफ ने 2022 से लेकर 2024 तक आरसीबी की कप्तानी संभाली थी, लेकिन वह अपनी टीम को खिताब जिताने से चूक गए थे। फाफ के पास राष्ट्रीय टीम प्रोटियाज की कप्तानी करने का भी काफी अच्छा अनुभव है।
दिल्ली ने लिया बोल्ड डिसीजन
जबकि नए कप्तान बनने की दौड़ में अक्षर पटेल इन दोनों खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। पटेल इस सीजन अपनी घरेलू टीम गुजरात की कप्तानी करते नजर आए थे और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी बेहद कमाल का रहा था। वहीं, जब अक्षर को इस साल दिल्ली ने रिटेन किया था, जिसके बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि वह इस सीजन दिल्ली की कप्तानी संभाल सकते हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली (Delhi Capitals) टीम प्रबंधन अक्षर के साथ जाती है या फिर केकेआर की तरह बोल्ड डिसीजन लेकर फाफ या केएल राहुल को नया कप्तान नियुक्त करते हैं।
ये भी पढ़ें- WPL 2025 में इस 'लेडी हिटमैन', ने खोला गेंद का धागा, गेंदबाजों को मैदान के चारों तरफ भगाया, ठोका नाबाद 96 रन
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक होते ही इंस्टा पर धनश्री वर्मा ने किया VIDEO पोस्ट, बोलीं- ‘डोन्ट टच मी...’