Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 19 फरवरी को शुरू हुए इस आईसीसी टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा, जबकि सेमीफाइनल 2 की मेजबानी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को सौंपी गई है, जहां खिताबी मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका के सामने न्यूजीलैंड होगी। सेमीफाइनल एक और सेमीफाइनल दो जीतने वाली टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन अगर फाइनल में बारिश आती है तो फिर विजेता का फैसला कैसे लिया जाएगा चलिए आपको हम बताते हैं।
कहां खेला जाएगा फाइनल?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/p56kaxwOPEZOEuCXWPej.png)
पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताबी मुकाबला कहां खेला जाएगा, इसका खुलासा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल के बाद हो जाएगा। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश करती है तो फिर खिताबी मैच दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन भारत के हारने के बाद फाइनल की मेजबानी दुबई से सीधा पाकिस्तान स्थिति लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को सौंप दी जाएगी। यानी फाइनल कहां होगा यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर निर्भर करेगा, लेकिन खिताबी मैच 9 मार्च को ही खेला जाएगा यह बिल्कुल तय है।
बारिश के बाद किसे मिलेगा खिताब
फाइनल में बारिश आने की स्थिति में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर 9 मार्च को मुकाबला नहीं होता तो फिर 10 मार्च को फाइनल खेला जाएगा, लेकिन 10 मार्च को भी बारिश होती है तो फिर दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा यानी फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी होगी। मगर बारिश रूकने की स्थिति में कम से कम 20 ओवर का मुकाबला करवाएगा जाएगा ताकि विजेता घोषित किया जा सकते हैं।
साल 2013 में भी बारिश आने के बाद 20-20 ओवर का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें भारत विजयी रहा था। इसके अलावा साल 2002 भारत और श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था क्योंकि उस समय भी बारिश के चलते मैच प्रभावित हुआ था।
ये भी पढ़ें- KKR के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे, तो दिल्ली कैपिटल्स ने भी किया खुलासा, केएल नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी!
ये भी पढ़ें- पृथ्वी का नहीं देखा होगा ये वाला अंदाज, क्रिकेट में बल्ले के साथ गेंद से रच चुके हैं इतिहास, लिए 94 विकेट