रिवाबा जडेजा: CSK ने IPL 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सीएसके ने फाइनल मैच में गुजरात को पांच विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस जीत में सीएसके के सभी खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम रहा। लेकिन सीएसके की इस जीत में वो खिलाड़ी जो सदियों तक याद रखा जाएगा। वह खिलाड़ी हैं रवींद्र जडेजा। चेन्नई की जीत में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर जीत हासिल की। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जडेजा की पत्नी रिवाबा उनके पैर छूती नजर आ रही हैं।
रिवाबा पति जडेजा के पैर छूती नजर आईं
आपको बता दें कि चेन्नई की जीत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जडेजा अपनी पत्नी रीवाबा को गले लगाते नजर आ रहे हैं. कुछ देर बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें रिवाबा जडेजा के पैर छूती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने रिवाबा की खूब तारीफ की है. वीडियो में फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. मैच के बाद जडेजा और रीवाबा ने ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। इसे चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट किया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Ravindra Jadeja's wife representing Indian Culture, touched Jadeja's feet after the victory last night.pic.twitter.com/jQ8EKrs6gi
— Balanced Report (@reportbalanced) May 30, 2023
रवींद्र जडेजा ने शेयर की तस्वीर
We did it for ONE and ONLY “MS DHONI.🏆 mahi bhai aapke liye toh kuch bhi…❤️❤️ pic.twitter.com/iZnQUcZIYQ
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 30, 2023
इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खुशी जाहिर की। ट्विटर पर रिवाबा और धोनी के साथ तस्वीर शेयर की। इस ट्रॉफी में और उनके बगल में धोनी बैठे हैं. रवींद्र जडेजा ने लिखा, 'हमने यह सिर्फ और सिर्फ एक एमएस धोनी के लिए किया। माही भाई, आपके लिए कुछ भी।
जडेजा का इस सीजन में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है
मालूम हो कि इस सीजन में जडेजा ने 16 मैच खेलते हुए 190 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 20 विकेट लिए। जडेजा का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। उन्होंने फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली। जडेजा ने 6 गेंदों का सामना किया और नाबाद 15 रन बनाए। उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा. गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया। जडेजा ने 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया।