Renuka Singh: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सातवां मुकाबला पाकिस्तान और भारत के बीच खेला गया। दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज गुल फ़िरोज़ा को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने (Renuka Singh) अपनी इनस्विंगर गेंद से बल्लेबाज को फंसाकर बड़ा विकेट हासिल किया।
Renuka Singh के जाल में फंसी पाकिस्तानी बल्लेबाज
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के सातवें मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। भारत ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ी सफलता हासिल कर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया।
उनके द्वारा गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को सलामी बल्लेबाज गुल फ़िरोज़ा ने कवर की ओर खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई अंदर आई और ऑफ स्टंप पर जा लगी, जिसके बाद गुल फ़िरोज़ा को पवेलीयन वापिस लौटना पड़ा।
Early wicket for India! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 6, 2024
The #WomenInBlue secured a stunning early breakthrough in the first over as #RenukaSingh bowls #Feroza out! ☝
Watch #WomensWorldCupOnStar 👉 #INDvPAK LIVE NOW! 📺 pic.twitter.com/uWdtsOT8w9
पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका
चार गेंदों का सामना करने के बावजूद गुल फ़िरोज़ा खाता तक नहीं खोल पाई। इसी के साथ पाकिस्तान ने एक रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। महज 41 रन के स्कोर पर पाक टीम की चार बल्लेबाज आउट हो गई। इस दौरान सिदरा अमीन 11 गेंदों पर 8 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं, ओमाइमा सोहेल 3 रन बनाकर आउट हुई। मुनीबा अली के बल्ले से 26 गेंदों में 17 रन निकले। न्यूज़ लिखे जाने तक पाकिस्तान चार विकेट के नुकसान पर 52 रन बना चुकी है।
न्यूजीलैंड से मिली हार
गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 5 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें कीवी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर जीत का परचम फहराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की पारी 102 रन पर सिमट गई, जिसके चलते उसके हाथ 58 रन से हार लगी। लिहाजा, यह मैच जीतकर भारतीय टीम अंक तालिका में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: Team India में डेब्यू न मिलने के बावजूद इन 3 खिलाड़ियों का है जलवा, दुनियाभर में लूटते हैं वाहवाही
यह भी पढ़ें: फेयरवेल मिले बिना ही Team India के इन 3 खिलाड़ियों को लेना पड़ेगा संन्यास। IPL नहीं होता तो बर्बाद हो जाता इन 3 हुनहार खिलाड़ियों का करियर