Team India: घरेलू क्रिकेट में हर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है। ताकि उसे टीम इंडिया के लिए डेब्यू मिल सके। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद कई खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाते। लेकिन भारत के लिए डेब्यू न मिलने के बावजूद इन खिलाड़ियों की चमक कम नहीं हुई है। अब भी इनका प्रदर्शन इतना अच्छा है कि यह सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। ऐसे ही तीन खिलाड़ी सामने आए हैं, जिनका भारत के लिए डेब्यू न मिलने के बावजूद प्रदर्शन शानदार रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी।
Team India में डेब्यू किए बिना चमके ये 3 खिलाड़ी
अभिमायु ईश्वरन
बंगाल के अभिमायु ईश्वरन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका घरेलू प्रथम श्रेणी प्रदर्शन इतना अच्छा है कि इसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये खिलाड़ी आज तक टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू नहीं कर पाया है। अभिमायु को भारतीय टीम के लिए मौका जरूर मिला है।
लेकिन उनका डेब्यू आज तक नहीं हो पाया है। बंगाल के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार है। इस खिलाड़ी की चमक का अंदाजा घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है। उन्होंने 97 मैचों में 48.44 की औसत से 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 25 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : फेयरवेल मिले बिना ही Team India के इन 3 खिलाड़ियों को लेना पड़ेगा संन्यास, अपने दौर में भारतीय टीम के रहे हैं शहंशाह
मुशीर खान
मुंबई के बल्लेबाज मुशीर खान भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर सकता है। उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। हाल ही में इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में 181 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ा था।
इन दोनों ने ही नहीं बल्कि कई मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। मुशीर के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.14 की औसत से 716 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। मुशीर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 203 रन रहा है।
प्रियांक पांचाल
गुजरात की ओर से खेलने वाले प्रियांक पांचाल उन भारतीय खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक तक लगाया है। लेकिन इसके बावजूद 34 वर्षीय इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। उन्हें भारत के लिए मौका जरूर मिला है।
लेकिन उन्हें कभी प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया। अगर प्रियांक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने इतना तूफानी प्रदर्शन किया हो। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 120 मैचों में 45.52 की औसत से 8423 रन बनाए हैं, जबकि उनके नाम 27 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें : 'भारत से पाकिस्तान फिक्सिंग कर हारता है..', IND vs PAK मैच पर ये क्या बोल गया ये पाक दिग्गज, बयान से सनसनी