VIDEO: विराट ने छुपाया मुंह, तो सिराज के झलके आंसू, IPL से बाहर होकर फैंस के सामने भावुक हुए RCB खिलाड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Video RCB players looked disappointed while greeting fans after being out of IPL 2023

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की निराशाजनक विदाई हो गई है. बैंगलोर ये उम्मीद कर रही थी कि सीजन के आखिरी लीग मैच में गुजरात पर जीत दर्ज कर वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. प्वाइंट टेबल की टॉप टीम गुजरात टाइटंस ने बैंगलोर का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर तोड़ दिया और एक बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर बैंगलोर को IPL 2023 से बाहर कर दिया. इस हार के बाद आरसीबी (RCB) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इमोशन का सैलाब देखा जा सकता है. आईए देखते हैं उस वीडियो में क्या विशेष है.

वायरल हुआ आरसीबी का फेयरवेल वीडियो

Virat Kohli

अब ये एक परंपरा बन गई है कि हर टीम अपने होम ग्राउंड में खेले गए आखिरी लीग मैच के बाद अपने समर्थकों, फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए फिल्ड का चक्कर लगाती है. 21 मई की देर रात बैंगलोर (RCB) ने भी ऐसा ही किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले विराट कोहली दिखते हैं जो राशिद खान को टी शर्ट पर अपना ऑटो ग्राफ देते हैं और उसके बाद गले लगते हैं. इसके बाद खिलाड़ी फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए निकल जाते हैं.

खिलाड़ियों के चेहरे पर दिखी निराशा

RCB

फैंस के बीच मौजूद आरसीबी (RCB) के खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी क्योंकि ये पहली बार नहीं था जब टीम ने अपने फैंस का खिताब जीतने का सपना तोड़ा था. 16 साल के IPL इतिहास में बैंगलोर एकबार भी खिताब नहीं जीत पाई है. विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल समेत सभी खिलाड़ी निराश नजर आ रहे थे. हालांकि कोहली ने उन्हें चियर कर रही जनता का हाथ उठाकर अभिवादन किया.

ऐसा रहा मैच का हाल

Virat Kohli-Shubman Gill

बैंगलोर (RCB) ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के रिकॉर्ड 7 वें शतक की मदद से 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे. कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी लेकिन दूसरे बल्लेबाजों की असफलता की वजह से बैंगलोर एक समय संभव लग रहे 220-225 के आंकड़े को नहीं छू सकी. 198 का गुजरात ने शुभमन गिल के लगातार दूसरे शतक की मदद से 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. गिल ने 52 गेंदों पर 8 छक्के और 5 चौके लगाते हुए नाबाद 104 रनों की पारी खेली. विजय शंकर ने भी 35 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए बनी 123 रनों की साझेदारी बैंगलोर के हार का बड़ा कारण बनी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: राशिद खान की गूगली ने उड़ाया ग्लेन मैक्सवेल का मीडिल स्टंप, तो स्टैंड में बैठी आंटी के रिएक्शन ने लूट ली महफ़िल

RCB RCB vs GT IPL 2023