4,4,4,4..., राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने फिर बल्ले से काटा भौकाल, तूफानी बल्लेबाज़ी कर ठोक डाले इतने रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rahul Dravid son Samit Dravid scored 33 runs in Maharaja Cup 2024 watch Video here

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया. राहुल अपने ज़माने के महान बल्लेबाज़ों में से एक थे. वहीं उन्होंने कोचिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया. हाल ही में वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेले गए टी-20 विश्व कप 2024 में राहुल (Rahul Dravid) ने कमाल की कोचिंग की और टीम इंडिया को विश्व विजेता का ताज भी पहनाया.

वहीं उनके बेटे समित द्रविड़ भी पिता की तरह ही क्रिकेटर बनना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी शुरुआत कर दी है. कर्णाटका में आयोजित हो रही महाराजा कप में समित अपने बल्ले का रंग दिखा रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Rahul Dravid के बेटे समित की शानदार बल्लेबाज़ी

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे स्टार स्पोर्ट्स ने साझा किया है. वीडियो में समित द्रविड़ (Samit Dravid)  ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
  • अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने चौके और छक्कों की बौछार लगा दी. 18 अगस्त को मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए समित ने स्पिन गेंदबाज़ों के अलावा तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ भी धाबा बोला और कुछ दर्शनिय शॉट खेल कर समां बांध दिया.
  • वो इस मैच में चारों तरफ शॉट खेलते हुए दिखाई दिए. उनकी बल्लेबाज़ी देख ऐसा लगता है  कि पिता राहुल ने उनकी तकनीक पर खूब काम किया है.

जड़े 4 चौके और 1 छक्के

  • महाराजा कप 2024 में 18 अगस्त को मैसूर वॉरियर्स और गुलबर्गा मिस्टिक्स के बीच मुकाबला खेला गया था. मैसूर इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए समित ने धागा खोल दिया.
  • उन्होंने 24 गेंद में 33 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान समित ने 137.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि शरण गौड़ ने उन्हें 11.4 ओवर में अपना निशाना बना लिया.

यहां देखें वीडियो-

समित की टीम को मिली हार

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैसूर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 196/8 रन बनाए थे. मैसूर की ओर से कप्तान करुण नायर ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और अर्धशतक जमाया.
  • उन्होंने 35 गेंद में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 66 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 20 ओवर में 200/7 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. गुलबर्गा की ओर से समारन आर ने 104 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जीता दिया.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक 

Rahul Dravid Samit Dravid MPL 2024 Maharaja Premier League 2024