Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से नकारात्मक खबरों के लिए लगातार सुर्खियों में हैं. विश्व कप 2023 के लीग स्टेज से इंजरी की वजह से बाहर हुए हार्दिक ने सीधे 4 महीने बाद आईपीएल 2024 में वापसी की थी. आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान के रुप में लौटे. बतौर कप्तान उन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस किया है.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनने के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) को फैंस द्वारा काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत बेहद खराब रही. ये सब अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि, हार्दिक की एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. क्या है पूरा मामला जानते हैं.
शादी में ढोल बजाने पहुंचे Hardik Pandya
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो किसी शादी में बैंड पार्टी का है.
- बैंड पार्टी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को देखा जा सकता है. वीडियो में हार्दिक काफी दयनीय हालत में दिख रहे हैं.
- ये वीडियो वायरल होने के बाद पहले से ही जलील और ट्रोल हो रहे हार्दिक को और भी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में लगातार हो रही गेंदबाजों की धुनाई से परेशान हुए आर अश्विन, दिया चौंकाने वाला बयान
वीडियो की सच्चाई
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वे पीली टी शर्ट पहने और ढोल बजाते हुए दिख रहे हैं.
- वीडियो बेशक हार्दिक के नाम पर वायरल हो रही है. लेकिन सच्चाई ये है कि इस वीडियो में हार्दिक नहीं हैं.
- ये पांड्या की तरह दिखने वाला उनका कोई हमशक्ल है, जो हूबहू हार्दिक की तरह दिख रहा है. यही वजह है कि, लोग इस वीडियो में बड़ी दिलचस्पी ले रहे हैं और इसे वायरल कर रहे हैं.
आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
- मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बुरा दौर शुरू हो चुका है. कप्तानी के तौर पर तो अभी तक वो कुछ खास कर नहीं सके और खिलाड़ी के आधार पर भी उनके प्रदर्शन में दिन ब दिन गिरावट देखने को मिल रही है.
- सीजन की शुरुआत लगातार 3 हार से करने वाली एमआई ने 8 मैच में सिर्फ 3 मैच जीती है और अंकतालिका में 9वें स्थान पर है.
- वहीं 8 मैचों में हार्दिक ने 21.57 की औसत से 151 रन बनाने के साथ ही सिर्फ 4 विकेट ले पाए हैं. गेंदबाजी में उनका इकोनॉमी रेट 10.94 रहा है.
ये भी पढ़ें- गिल-केएल बाहर, संदीप-शिवम दुबे समेत इन 5 खिलाड़ियों को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान