Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पहले दिन मैदान पर जमकर गहमा-गहमी देखने को मिली। टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे 19 वर्षीय सैम कोंस्टास मैदान पर आपस में ही भिड़ गए। इस दोनों खिलाड़ियों के बीच इस गरमा-गर्मी माहौल ने सिडनी टेस्ट को पूरी तरह से जंग का मैदान बना दिया है।
टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन वह पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 185 रन पर ढेर हो गया। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैदान पर उतरे तभी कोंस्टास जसप्रीत बुमराह से भिड़ते दिखाई दिए। इसके बाद जस्सी ने ऐसा जवाब दिया कि 19 वर्षीय खिलाड़ी की सारी हेकड़ी निकल गई। इसका अंदाजा वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
बुमराह ने निकाली सैम की हेकड़ी
मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली से भिड़ने वाले सैम कोंस्टास (Sam Konstas) सिडनी में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ बहस करते दिखाई दिए। इसके बाद बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी पहले मुंह और फिर गेंद से उनको करारा जवाब दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए थे और वह जल्दी-जल्दी ओवर को खत्म कर आज का दिन खत्म होने से पहले कुछ ओवर और फेंकना चाहते थे, लेकिन वहीं, दूसरी तरफ सैम कोंस्टास बार-बार उस्मान ख्वाजा के पास जाकर समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे।
Kalesh bw bumrah & konstas
— 4BHI 𝕏 (RETIRED FAN) (@abhicosx) January 3, 2025
Bc kal gale lg rhe the pic.twitter.com/APeIO8opeF
सैम की इस हरकत के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज बुमराह ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कुछ कहते हैं, तभी सैम कोंस्टास भी रिप्लाई करते हैं। यहीं से दोनों के बीच मैदान पर ही जमकर जुबानी जंग देखने को मिलती है। हालांकि, मामला बढ़ता देख ऑन फील्ड अंपायर्स दोनों के बीच में आकर बीच बचाव करते हैं।
बुमराह ने किया पलटवार
सैम कोंस्टास की इस शर्मनाक हरकत का फायदा भारत को हुआ। मैदान पर हुई इस बहस के बाद बुमराह अपने ओवर की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को स्लीप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर शानदार पलटवार करते हैं। उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल करने के बाद शांत स्वभाव के बुमराह (Jasprit Bumrah) सैम कोंस्टास की तरफ देखकर आक्रामक सेलिब्रेशन करते हैं तो बुमराह को देख टीम के सभी खिलाड़ी सैम कोंस्टास को घेर लेते हैं। तभी वहां पर विराट कोहली भी गर्म जोशी से कोंस्टास की तरफ देखकर सेलिब्रेशन करने पहुंच जाते हैं। इस पल के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ सभी गेंदबाज पूरी तरह से चार्ज हो चुके हैं।
बुमराह ने किया कमाल
सिडनी टेस्ट में भारत पहली पारी में 185 रन पर ढेर हो गया था लेकिन अंत में बल्लेबाजी करने आए बुमराह ने मैदान पर कुछ मन मोहक शॉट खेलें। बुमराह ने सिडनी की मुश्किल पिच पर महज 17 गेंदों पर शानदार 22 रन की आतिशी पारी खेलकर दिखाया कि ऐसी पिचों पर बल्लेबाजी किस तरह से की जाती है। बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस पारी में 3 चौके और एक लंबा छक्का शामिल था। बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद बुमराह कंगारुओं पर गेंदबाजी में भी कहर बरपा रहे थे। दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही बुमराह ने एक विकेट हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन पर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के पहली पारी से अभी भी 176 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ी शुभमन गिल की जगह, गौतम गंभीर करवाएंगे उनके छोटा भाई की टीम में एंट्री