खतरे में पड़ी शुभमन गिल की जगह, गौतम गंभीर करवाएंगे उनके छोटा भाई की टीम में एंट्री

Shubman Gill: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत कई बल्लेबाजों ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया है।. ...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill (5)

Shubman Gill: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत कई बल्लेबाजों ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया है। इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला भी खामोश रहा। लगातार फ्लॉप पारी खेलकर उन्होंने टीम की टेंशन बढ़ा दी। वहीं, अब उनके छोटे भाई ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उनकी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है।  

मुश्किल में पड़ी शुभमन गिल की जगह 

न्यूजीलैंड के खिलाफ Shubman Gill को मिल सकती है कप्तानी
Shubman Gill

जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच जारी है, तो वहीं भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में बल्लेबाजों के बल्ले से शतकों की बरसात भी देखने को मिली। इस बीच पंजाब के 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने लगातार विस्फोटक पारी खेल टीम में जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। गेंदबाजों की कुटाई कर इस युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन दिखा अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। 

विजय हज़ारे ट्रॉफी में मचाया धमाल 

प्रभसिमरन सिंह ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में तीन शतक जड़ चुके हैं। पंजाब की ओर से छह मुकाबले खेलते हुए उन्होंने छह पारियों की मदद से 473 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 150 रनों का रहा है। 3 जनवरी को हैदराबाद और पंजाब के बीच खेले गए मैच में ओपनिंग करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 105 गेंदों में 137 रन बनाए। 20 चौकों और तीन छक्कों की मदद से वह यह स्कोर हासिल करने में कामयाब रहे। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

शुभमन गिल को कर सकते हैं रिप्लेस 

25 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इस प्रारूप में 21 मैच खेलते हुए उन्होंने 139.27 के स्ट्राइक रेट से एक शतक की बदौलत 578 रन बनाए हैं। वहीं, अगर नजर डाली जाए प्रभसिमरन सिंह के घरेलू टी20 करियर की तो उन्होंने 88 मैच में 145.76 के स्ट्राइक रेट से 2373 रन जड़े हैं। लिहाजा, अब भारतीय हेड गौतम गंभीर उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं। मालूम हो कि विजय हज़ारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में ये दोनों खिलाड़ी एकसाथ खेल चुके हैं।  

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की फिसड्डी टीम से डरा BCCI, वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की तैयार! हार्दिक-कोहली-बुमराह-पंत सब शामिल

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में इस खिलाड़ी को मौका देकर गौतम गंभीर ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, भारत की हार का बनेगा सबसे बड़ा विलेन

team india shubman gill Vijay Hazare Trophy Prabhsimran Singh