Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। करो या मरो वाले मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभाल रहे हैं। रोहित को खराब फॉर्म के चलते आखिरी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया तो वहीं, सिडनी टेस्ट में फैंस और भी बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन गाज सिर्फ कप्तान रोहित पर गिरी। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सिडनी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देकर खुद के ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। अहम मुकाबले में उस खिलाड़ी ने एक बार फिर सबको निराश कर दिया है।
सिडनी में भी खराब बल्लेबाजी जारी
सिडनी टेस्ट में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बुमराह के इस फैसले को सभी दिग्गज सही मान रहे थे, लेकिन जब भारत के एक के बाद एक विकेट गिरना शुरू हुए तो यही फैसला गलत साबित हो गया। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया इस सीरीज में सिर्फ एक बार 300 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाई है।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली से फैंस बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह बिना कोई कमाल किए सस्ते में चलते बने। सिडनी में एक बार फिर देखने को मिला कि भारत के बल्लेबाजों के पास कंगारू गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं हैं।
कोहली ने फिर किया निराश
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर सबको निराश किया। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। फैंस इस दिग्गज खिलाड़ी से सिडनी टेस्ट में बड़ी पारी की आस लगाए बैठे थे, लेकिन 69 गेंदों पर महज 17 रन बनाकर आउट हुए कोहली ने एक बार फिर इस आस को चकनाचूर कर दिया।
कोहली के बल्ले से ना ही रन निकल रहे हैं और ना ही वह अपने आउट होने का तरीका बदल पा रहे हैं। 69 गेंदों का सामना करने के बावजूद वह एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद के साथ छेड़खानी करते हुए पाए गए और एक बार फिर उन्हें अपना विकेट गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी।
कोहली बने विलेन!
सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप करने का साहसी फैसला लेने वाले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से उम्मीद थी कि वह विराट कोहली को भी इस टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखाएंगे, लेकिन सिर्फ रोहित को बाहर बैठाने पर उनकी जमकर आलोचनाएं भी हो रही हैं।
सिडनी टेस्ट से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस अहम मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बेंच पर बैठाया जा सकता है और रोहित के स्थान पर शुभमन गिल और विराट की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है, लेकिन एक बार फिर गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के हित में सोचने की बजाय अपने साथी खिलाड़ी का हित सोचा, जिसका खामियाजा पूरी टीम सिडनी टेस्ट में उठाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- 2025 में खुलेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, सभी विवादों को कुचलकर टीम इंडिया में करेगा वापसी, फैंस भी चाहते हैं खेलते देखना
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से कोच ने किया बाहर, तो बौखलाए फैंस का फूटा गुस्सा, गौतम गंभीर की लगाई जमकर क्लास