IND vs BAN: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत को सीरीज बचाने के लिए यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी है। तो वहीं, इसी साल भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज (IND vs BAN) खेलनी है। हैरानी का बात है कि बांग्लादेश जैसा फिसड्डी टीम से बीसीसीआई अभी से डर रहा है। यही कारण है कि इस बार बीसीसीआई अपनी सबसे मजबूत 15 सदस्यीय टीम का चयन करने में जुट गया है। इस टीम में हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, बुमराह और पंत जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं।
भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार!
भारत को इस साल कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी हैं। इसमें पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025, इसके बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड से वापसी के बाद इसी साल टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन 8 महीने पहले ही बीसीसीआई बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन करने में जुट गया है। इस सीरीज में पहली बार कई बड़े खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं। विराट कोहली भी काफी समय बाद बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले खेलने उतर सकते हैं।
इस खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश में खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज (IND vs BAN) के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को बीसीसीआई भेज सकती है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या खेलते दिखाई दे सकते हैं। दिग्गजों के साथ-साथ इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिल सकती है। जबकि कप्तान रोहित शर्मा को इस दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की इस दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम कैसी दिखने वाली है।
बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ आखिरी बार वनडे सीरीज साल 2022-23 में खेली थी। इस सीरीज में भारत को 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। अब एक बार फिर भारतीय टीम बांग्लादेश जाने के लिए पूरी तरह तैयार है, ऐसे में जो गलती उन्होंने पिछली सीरीज में की थी उस गलती को वह दोबारा इस बार दोहराना नहीं चाहेंगे। यही कारण है कि बीसीसीआई इस दौरे के लिए अपनी बेस्ट टीम भेजने की तैयारी कर रहा है।
IND vs BAN: ऐसी हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- 2025 में खुलेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, सभी विवादों को कुचलकर टीम इंडिया में करेगा वापसी, फैंस भी चाहते हैं खेलते देखना
ये भी पढ़ें- 'इसका कुछ नहीं हो सकता...', विराट कोहली ने फिर वही गलती कर दिया अपना विकेट, तो भड़के फैंस ने लगाई जमकर लताड़