Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले ही युवा खिलाड़ियों का तूफानी प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में जारी है। इस बार मेगा ऑक्शन 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक धांसू बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है। पिछले साल यह विस्फोटक बल्लेबाज धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल था, लेकिन इस बार उन्होंने इसे रिटेन न करके सबसे बड़ी गलती कर दी है। भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर बैंड बजाई है।
घरेलू क्रिकेट में खेली तूफानी पारी
उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले समीर रिजवी विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बल्ले से लगभग हर मुकाबलों में बेहतरीन पारियां देखने को मिल रही हैं, वहीं, एक बार फिर उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सैकड़ा जड़ दिया। उत्तर प्रदेश बनाम विदर्भ के बीच खेले गए इस मुकाबले में समीर के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली। उन्होंने विदर्भ के गेंदबाजों का आड़े हाथों लिया। समीर ने सिर्फ 82 गेंदों पर 105 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और सात छक्के मारे थे। समीर की इस धमाकेदार पारी के दम पर उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 307 रन बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की लगी लॉटरी
साल 2024 के ऑक्शन में समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ में खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन 2025 (IPL 2025) से पहले उन्होंने इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया। इसके बाद मेगा ऑक्शन में उतरे समीर रिजवी के पीछे सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) दोनों ही भाग रहे थे।
लेकिन 90 लाख के बाद सीएसके ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और दिल्ली (IPL 2025) को यह विस्फोटक बल्लेबाज महज 95 लाख रुपए में मिल गया। समीर का हालिया प्रदर्शन देखने के बाद न सिर्फ सीएसके अपना सिर पकड़ रही होगी, बल्कि अन्य फ्रेंचाईजी भी खुद कोस रही होगी। समीर को सिर्फ 95 लाख रुपए में खरीदकर यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है।
ऐसे हैं रिजवी के आंकड़े
मेरठ से आने वाले समीर रिजवी का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वहीं, यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाला यह स्टार बल्लेबाज अब तक 9 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 152 रन बानए हैं, लेकिन लिस्ट ए मैचों में वह अब तक 13 मैचों में 253 रन बना चुके हैं। वहीं, 28 टी20 मैचों में उनके नाम 480 रन हैं। पिछला सीजन समीर रिजवी का काफी साधारण गया था। सीएसके लिए खेले 8 मुकाबलों में उन्होंने 12.8 की खराब औसत के साथ सिर्फ 51 रन बनाए थे, लेकिन इस बार वह अपने धमाकेदार प्रदर्शन से इन आंकड़ों को जरूर सुधारना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने आखिरी गेंद पर पलट दी बाजी, ऑस्ट्रेलिया की निकाल दी हवा, कंगारुयों को पिलाई उनकी ही दवा