Gautam Gambhir: भारत की टीम सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए, रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल आए। चोटिल आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया। पांच मैचों की इस सीरीज में कोच गौतम गंभीर ने लगभग हर खिलाड़ी को मौका दिया।
लेकिन कोच ने 2 खिलाड़ियों को एक भी मौका नहीं दिया। वे सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आए। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक खिलाड़ी ने घरेलू सीजन में रनों का अंबार लगाया है। लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उसे एक भी मौका नहीं दिया, जो चौंकाने वाला है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Gautam Gambhir ने इस होनहार खिलाड़ी को नहीं दिया मौका
बता दें कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं दिया है। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेंच पर बैठे नजर आए थे। आपको बता दें कि ईश्वरन के साथ एक बार फिर वही हुआ है, जो पिछले काफी समय से चल रहा है। यानी उनका चयन टीम इंडिया की टीम में तो हो गया है। लेकिन उन्होंने आज तक डेब्यू नहीं किया है। वो भी तब जब उनका प्रदर्शन हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है। उन्होंने घरेलू सीजन में अच्छा खेल दिखाया है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका
दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू टूर्नामेंट में खेले थे, जहां उन्होंने दलीप ट्रॉफी समेत अन्य टूर्नामेंट खेले थे। अगर घरेलू क्रिकेट के सिर्फ पांच मैचों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 8 पारियों में 5, 127*, 191, 161, 19, 157*, 13 और 4 रन बनाए हैं।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए उन्होंने जरूर खराब प्रदर्शन किया। लेकिन उनके घरेलू आंकड़े बताते हैं कि वह अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में वह कम से कम एक मैच खेलने के हकदार थे। लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें मौका नहीं दिया। वह भी तब जब टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
अभिमन्यु ने फर्स्ट क्लास में ऐसा किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका पाने के हकदार थे। क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर उनके फर्स्ट क्लास प्रदर्शन पर नज़र डालें तो अब तक उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 49.92 की औसत से 7,638 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया है, उनका उच्चतम स्कोर 233 रहा है।
ये भी पढ़िए :श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! RCB-MI के मिलाकर 1-2 नहीं पूरे 6 खिलाड़ी शामिल