Team India: भारत को 2026 में टी20 विश्व कप खेलना है। यह टूर्नामेंट घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के बाद एक बार फिर टीम इंडिया में बदलाव होना तय है, जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था। उसके बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और एक नए युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई। इसी तरह अब 2026 के आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भी बदलाव हो सकता है। भारत के खिलाफ श्रीलंका को टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में इसके लिए 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स RCB-MI के कुल 6 खिलाड़ियों को भी शामिल कर सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ Team India की कप्तानी संभाल सकता है ये युवा खिलाड़ी
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत 2026 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव की जगह कोई और खिलाड़ी कर सकता है। क्योंकि अभी सूर्य की उम्र 35 साल है। 2026 तक वे 36 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनकी उम्र के कारण उन्हें अगले ICC इवेंट तक कप्तान नहीं बनाया जा सकता। इसलिए उनकी जगह शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी कप्तानी संभाल सकते हैं।
शुभमन गिल संभाल सकते हैं यह जिम्मेदारी
मालूम हो कि BCCI शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है। उन्हें टी20 में यह जिम्मेदारी मिल सकती है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान तो नहीं होंगे। लेकिन चयन सीरीज में वे होंगे। क्योंकि BCCI उनकी देखरेख में किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर तैयार करेगी। उनके साथ मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, दीपक चाहर को चुना जा सकता है।
भुवी और यश को मिलेगा मौका
इनके अलावा RCB के यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है। भुवी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्हें अर्शदीप सिंह के साथ तेज गेंदबाजी में चुना जा सकता है। भुवी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी बार 2022 में खेला था. तब से वह टीम से बाहर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
संजू सैमसन, शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड टी20 सीरीज की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सूर्यकुमार यादव ही कप्तान, 4 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू