VIDEO: 49 की उम्र में मिस्बाह उल हक ने सूर्या को भी किया फेल, भज्जी की ताबड़तोड़ कुटाई कर 271 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले इतने रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Misbah-ul-Haq hit 38 runs in 14 balls in US T- 10 League 2023

Misbah-ul-Haq: इन दिनों इंग्लैंड में टी-10 लीग का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नज़र आ रहे हैं. आए दिन इस लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. खास बात यह है कि इस लीग में पूर्व खिलाड़ियों का जलवा देखनो को मिल रहा है. 25 अगस्त को भी न्यू यॉर्क वॉरियर्स बनाम मॉरिसविले यूनिटि के बीच मुकाबला खेला गया. इस लीग में 48 साल के मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq)का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी तूफानी पारी से महफिल लूट ली.

मिस्बाह-उल-हक ने बल्ले से बरपाया कहर

Misbah Ul Haq

न्यू यॉर्क की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 1 चौका जड़ा. खास बात यह रही कि उन्होंने 14 गेंद में 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 271.42 के स्ट्राइक रेट के साथ जलवा बिखेरा. अब मिस्बाह-उल-हक की पारी चर्चाओं में आ गई है.

तूफानी पारी की बदौलत मिस्बाह-उल-हक ने अपनी टीम न्यू यॉर्क को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी पारी के दौरान उन्होंने हरभजन सिंह को भी अपना निशाना बनाया और उनके ओवर में जमकर रन बनाए. भज्जी ने 1 ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च किए हैं.

न्यू यॉर्क वॉरियर्स ने जीता मुकाबला

US T10 League

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यू यार्क ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे. न्यू यॉर्क की ओर से मिस्बाह-उल-हक के अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 19 गेंद में 37 रन बनाए. इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने भी 11 गेंद में 22 रनों का योगदना दिया. वहीं 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी म़ॉरिसविले की टीम 10 ओवर में 106 ही रन बना सकी. मॉरिसविले की ओर से सबसे ज्यादा रन शेहान जयसूर्या ने बनाए. उन्होंने 24 गेंद में 44 रन बनाए. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

Misbah-ul-Haq का करियर

misbah-ul-haq

मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq)ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 75 टेस्ट मैच खेलते हुए 46.62 की औसत के साथ 5222 रन बनाए हैं. टेस्ट मे उनके नाम 10 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा 162 वनडे मुकाबले खेलते हुए पूर्व क्रिकेटर ने 5122 रन बनाए हैं. वहीं 39 टी20 मैच में मिस्बाह ने 37.52 की औसत के साथ 788 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2017 में खेला था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

harbhajan singh misbah ul haq