VIDEO: चोट के बाद पहली बार उतरे जसप्रीत बुमराह ने गेंद से मचाई तबाही, मुंबई के बल्लेबाजों का किया बुरा हाल, झटके इतने विकेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit bumrah bowled dangerous bowling against Mumbai took 1 wicket

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है. जय शाह के इस स्टेटमेंट के तब शायद उतना गंभीरता से नहीं लिया गया था लेकिन अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खुद ही उनकी बात को स्पष्ट कर दिया है. उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बल्लेबाजों के नाक में दम करते हुए नजर आ रहे हैं.

मुंंबई के बल्लेबाजों के खिलाफ दिखाई फॉर्म

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में अपनी फॉर्म और फिटनेस को पाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच बेंगलुरु में मुंबई के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी की. 5-5 ओवर का स्पेल करने वाले बुमराह की गेंदों को समझना मुंबई के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था.

एशिया कप और विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह का फॉर्म और फिटनेस में टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. बुमराह ने इस मैच में 10 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 34 रन देकर 2 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 1 साल पहले खेला था आखिरी मैच

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमर की परेशानी की वजह से लगभग 1 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था. इसके बाद इंजरी की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा. न्यूजीलैंड में ऑपरेशन करवाने के बाद वे नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं और संभवत: आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

जसप्रीत बुमराह का करियर

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

2016 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने करियर में 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 128, वनडे में 121 और टी 20 में उन्होंने 70 विकेट लिए हैं. एशिया कप और विश्व कप के लिहाज से बुमराह काफी अहम हैं उनके टीम में आने से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत और धारदार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- तिरंगे से गद्दारी कर अचानक विदेश पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को छोड़ अब इस देश के लिए अगस्त में करेगा डेब्यू

team india jasprit bumrah World Cup 2023