Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन हाल के दिनों में निराशाजनक रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ तो टीम इंडिया किसी तरह टेस्ट जीत गई लेकिन वनडे सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
इस बीच कई नए पुराने खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली है और कईयों को बाहर भी किया गया है लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो लंबे समय से टीम में वापसी की राह देख रहा है लेकिन उसको मौका नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से अब वो क्रिकेट के लिए दूसरा विकल्प देख रहा है.
इस युवा खिलाड़ी को नहीं मिल रही जगह
Prithvi Shaw
ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को तो टीम इंडिया (Team India) में पर्याप्त मौके मिल रहे हैं लेकिन पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम में वापसी के लिए तरस रहे हैं. मात्र 18 साल की उम्र में 2018 में टेस्ट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 2 साल पहले खेला था और तभी से इस उम्मीद में हैं कि कब फिर से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा.
पृथ्वी ने यहां तलाशा विकल्प
Prithvi Shaw
टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने की वजह से निराश पृथ्वी शॉ ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. वे काउंटी क्रिकेट में नॉर्थ हैम्टनशायर की तरफ से खेलेंगे. काउंटी क्रिकेट के लिए ये युवा खिलाड़ी इंग्लैंड पहुँच चुका है. शॉ 4 अगस्त को काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे.
पृथ्वी का करियर
Prithvi Shaw
23 साल के पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 339 रन, वनडे में 189 रन और एकमात्र टी 20 में वे खाता नहीं खोल सके हैं. घरेलू क्रिकेट मुंबई की तरफ से खेलने वाले पृथ्वी शॉ IPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें- गिल-ईशान या रोहित-रूतुराज? तीसरे वनडे में कौन सी जोड़ी करेगी ओपनिंग, जानिए मैच से पहले बड़ी अपडेट