VIDEO: 100 करोड़ के लिए मुंबई का हाथ थामने वाले हार्दिक पांड्या पर आशीष नेहरा ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान, लग जाएगी MI कप्तान को मिर्ची 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video gt coach ashish nehra break silence on hardik pandya joining MI ahead of ipl 2024

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने IPL 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. 2 साल IPL में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ बिताने और टीम को पहले सीजन में चैंपियन बनाने के साथ ही दूसरे सीजन फाइनल में पहुँचाने के बावजूद हार्दिक इस टीम का साथ छोड़ मुंबई (Mumbai Indians) में चले आए. उन्हें मुंबई का कप्तान भी बना दिया गया है. हार्दिक के मुंबई जाने के फैसले पर गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने चुप्पी तोड़ी है.

आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या पर तोड़ी चुप्पी

Ashish Nehra Ashish Nehra

गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई टीम ज्वाइन करने पर कहा, 'मुंबई हार्दिक के लिए नई नहीं है. वे पहले भी इस टीम के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं. इसलिए जब उन्होंने मुंबई जाने की बात कही तो हमने उन्हें नहीं रोका. हमारा नेचर किसी खिलाड़ी को रोकना नहीं है. अगर कोई कहीं जा सकता है जा सकता है.'

View this post on Instagram

A post shared by Hard Editx (@hard__editx)

हार्दिक पांड्या की कमी पूरी करना मुश्किल

Hardik Pandya IPL Hardik Pandya

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि, 'हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ी की कमी पूरी करना बेहद मुश्किल है. उनका अनुभव और खेल के स्तर के विकल्प ढूंढना काफी कठिन है. लेकिन हम अपनी क्षमता के मुताबिक उनके विकल्प को तैयार करने की कोशिश करेंगे और किया भी है.' बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पांड्या के मुंबई जाने के बाद शुभमन गिल को अपना नया कप्तान बना दिया है.

एक साथ हिट हुए आशीष-हार्दिक की जोड़ी

Ashish nehra Ashish Nehra-Hardik Pandya

IPL 2022 हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) दोनों के लिए बतौर कप्तान और कोच नया था. दोनों पहली बार ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं और दोनों अपनी भूमिका में हिट रहे. आशीष और हार्दिक की जुगलबंदी काफी चर्चा में रही. इन दोनों ने पहले ही सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद वे IPL 2023 का फाइनल खेले. IPL 2024 में ये जोड़ी नहीं दिखेगी. देखना होगा नेहरा और शुभमन की जोड़ी क्या कमाल दिखाती है.

ये भी पढ़ें- एक फिफ्टी से इस भारतीय खिलाड़ी ने बचाया अपना डूबता करियर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली जगह 

 ये भी पढ़ें- शिखर धवन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सोशल मीडिया पर जमकर बहाए आंसू, हैरान कर देने वाली है वजह

hardik pandya Mumbai Indians ashish nehra Gujarat Titans IPL 2024