Babar Azam: लंका प्रीमियर लीग का आयोजन हो चुका है. इस लीग में ज्यादातर एशियाई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. 7 अगस्त को इस लीग में मैच नंबर 10 गल्ले टाइटंस बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. इस लीग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म भी कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. बीते दिन खेले गए मैच में बाबर आज़म (Babar Azam) ने शानदार शतकीय पारी खेल कर विरोधी टीम का धागा खोल दिया. अब बाबर आज़म की तूफानी पारी चर्चा में है.
Babar Azam ने बल्ले से मचाया कोहराम
इस मैच में बाबर आज़म की टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स 189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, वहीं बाबर आज़म (Babar Azam) ने अपनी टीम की ओर से शानदार शतक जमाया और टीम को जीत दिला दी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान पहले विकेट के लिए पाथुन निसांका के साथ मिलकर 111 रनों की साझेदारी की, जिसकी वजह से कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. बाबर आज़म की शतकीय पारी अब क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
A role model for millions around the world, Babar Azam is cut above the rest! Here’s a short clip on his blazing century.#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/gmTgIs5Sp5
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) August 7, 2023
104 रनों की खेली पारी
बाबर आज़म (Babar Azam) ने इस मैच में गल्ले टाइटंस के गेंदबाज़ों की क्लास लगाते हुए शानदार शतक जमाया. उन्होंने इस मैच में 59 गेंद में 104 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्का और 8 चौका जड़ा. बाबर आज़म ने अपनी पारी के दौरान 176.27 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. हालांकि उन्हें गल्ले टाइटंस की ओर से खेल रहे धाकड़ ऑलराउंडर शाकीब अल हसन ने अपने जाल में फंस कर पवेलियन की राह दिखाई.
कोलंबो स्ट्राइकर्स ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गल्ले टाइटंस ने 3 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे. ग्ल्ले की ओर से टीम सैफर्ट ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछ करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बाबर आज़म (Babar Azam)और पाथुम निसंका की 54 रनो की पारी के बदौलत मुकाबला अपने नाम कर लिया. बाबर आज़म की 104 रनों की खेली गई शतकिय पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा