VIDEO: फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूप में पसरा मातम, फील्डिंग कोच ने लगाई फटकार! देखते रह गए विराट-रोहित

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूप में पसरा मातम, फील्डिंग कोच ने मोटिवेशनल स्पीच देकर टीम का बढ़ाया हौसला

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भारत के तीसरी बार वनडे में चैंपियन बनने पर पानी फेर दिया. रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास घर में विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका था. लेकिन, कंगारुओं ने भारतीय खिलाड़ी ही हर भारतीय नागरिक का दिल जोड़ दिया. इस मैच मिली हार ने प्लेयर्स के दिल पर गहरी चोट पहुंचाई है. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए फील्डिंग को कोच टी. दीलीप ने ड्रेसिंग रुप में पाठशाला लगाई. इस दौरान विराट कोहली से केएल राहुल तमाम प्लेयर्स के सिर झुके हुए नजर आए. हालांकि टी. दिलीप ने एक लंबी-चौड़ी स्पीच दी. जिसका वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

World Cup 2023: फील्डिंग कोच ने ड्रेसिंग में दी स्पीच

publive-image World Cup 2023

किसी भी बड़े टूर्नामेंट में मिली हार के बाद टीम का मनोबल गिर जाता है. खिलाड़ियों का फ्लैशबैक में चले जाते हैं. जिसका बुरा प्रभाव खिलाड़ियों के खेल पर पड़ता है. लेकिन टीम मैनेजमेंट की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हर मैच के बाद खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. वहीं ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मिली हार के बाद हेड कोच और फिल्डिंग कोच ने ड्रेसिंग रूप में मीटिंग की. जिसमे प्लेयर्स के मोटिवेशन दिया. फील्डिंग को कोच टी दीलिप ने ड्रेसिंग रुप कहा कि

''गाइज, मैं जानता हूं और महसूस कर सकता हूं कि यह काफी दुखदायी है. हम सबसे अपने अच्छा किया लेकिन परिणाम हमारे हक में नहीं आया. लेकिन राहुल द्रविड़ भाई मुझसे कह रहे थे कि  मैं हर खिलाड़ी गर्व हैं और मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि प्रैक्टिस सैशन में सभी ने हिस्सा लिया और पूरी ऊर्जा के साथ इंटेंट दिखाया.

अगर हम इस पूे टूर्नामेंट को देखें  तो खिलाडियों ने बेहतरीन कैच लपक. हमने  फील्डिंग के स्थर का काफी ऊपर उठाया. मैदान पर भाईचारा दिखाया. सभी ने एक दूसरे रा साथ अच्छे से निभाया जो कि सबसे अच्छी बात है. टीम इंडिया को दिल से सपोर्ट करने वाले का बहुत बहुत धन्यावाद''

विराट कोहली ने किया इंस्पायर

publive-image Virat Kohli

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में चैंपियन बनने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग का स्थर नहीं गिरने दिया. स्लीप में कई ऐसे कैच भी लपके जो काफी मुश्किल थे. इसके अलावा उन्होंने सीनियर खिलाड़ी होने के नाते फिल्ड अपने साथी प्लेयर्स का हौसला भी बढ़ाया.

उन्हें इस टूरर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी नहीं काफी लोगों को इंस्पायर किया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे कैच लपके. जिसके लिए उन्हें मैच के बाद ड्रेसिंग रुप में लोगों बेस्ट फिल्डर का मेडल देकर सम्मानित भी किया गया.

यहां देखे वीडियो..

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में भारत की शर्मनाक हार के बाद राहुल द्रविड़ का कटा पत्ता, नए कोच की तलाश में अब BCCI!

Virat Kohli team india Rohit Sharma T. Dilip World Cup 2023 IND vs AUS 2023