हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार IPL 2024 में हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी मुंबई इंडियंल को 31 रनों से करारी शिकस्त मिली. इस मैच में पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कोई कास कमाल नहीं दिखा सके. वहीं कप्तानी में भी पांड्या से काफी गलतियां हुई. उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार किया है.
लेकिन, अभी टूर्नामेंट की शुरू हुआ है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद खिलाड़ियों के साथ पाठशाला लगाई, जहां उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर ड्रेसिंग रूप में प्लेयर्स को भाषण दिया. इस पूरे मामले का वीडियो खुद मुंबई ने शेयर किया है.
Hardik Pandya ने ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स का बढ़ाया हौसला
- मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक है. उन्होंने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.यह एक चैंपियन टीम है जो हार के वापसी करना जानती है.
- इस टूर्नामेंट में भी MI पलटवार करने का माद्दा ऱखती है. लेकिन, लगातार मिली 2 हार के बाद खिलाड़ियों मानसिक रूप से कोई बुरा असर ना पड़े.
- उसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ड्रेसिंम में प्लेयर्स का हौसला अफजाई किया.
सबसे कठीन परीक्षा सैनिको की हो होती है और हम टूर्नामेंट में सबसे कठिन टीम हैं. एक बल्लेबाजी समूह के रूप में हम जहां तक पहुंचे हैं, जिस चीज पर मुझे वास्तव में गर्व है, वह हमारे गेंदबाज हैं. यहां तक कि जब दिन कठिन था, तब भी मैंने किसी को भागते हुए नहीं देखा. हर कोई गेंद अपने हाथों में चाहता था, खिलाड़ियों का यह हौसला देखकर मुझे काफी अच्छा लगा.''
https://twitter.com/mipaltan/status/1773261082171220103
सचिन तेंलुकर ने भी दिया खिलाड़ियों को खास गुरू मंत्र
- हैदराबाद से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के खेमें में पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर भी नजर आए. उन्होंने अपने करियर में ऐसे बहुत करीबी मैच खेले हैं.
- वह जानते हैं जब टीम को हार मिलती है तो खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति कैसी होती है. प्लेयर टूट जाते हैं और हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने लगते हैं.
- वहीं ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने प्लेयर्स को खास मैसेज देते हुए कहा, ''आप 277 रनों का विशाल स्कोर चेज कर रहे थे और दूसरी पारी में 10 ओवर हो चुके थे. लेकिन, किसी को यह नहीं पता था कि मैच कौन जीतेगा? मैच ओपन था टारगेट हासिल करने जैसा था. टूर्नामेंट में ऐसी परिस्थिति आएगी. उनके लिए हमे एक जुट होकर लड़ना पड़ेगा.''
यह भी पढ़ें: IPL 2024 खत्म होते ही संन्यास ले सकते हैं ये 3 भारतीय खूंखार तेज गेंदबाज, एक तो हर मैच में कटवा रहा है नाक