VIDEO: एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड जीतकर आईं भारतीय बेटियों का हुआ जोरदार स्वागत, गले में माला, बैंड बाजे के साथ पहुंचे फैंस ने दी बधाई

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video a great welcome for indian women's cricket team in india after winning the gold in Asian Games 2023

चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में पहली बार किसी क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया. इसके साथ ही भारत ने स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है. इस दौरान टीम का मुंबई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया है. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Asian Games 2023 में गोल्ड लेकर लौटीं भारतीय महिला टीम का हुआ स्वागत

Smriti Mandhana Smriti Mandhana

मालूम हो कि एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023 ) के इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 116 रन ही बना पाई थी. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली थी. वहीं उनका साथ मुश्किल समय में जेमिमा रोड्रिग्ज ने दिया था. उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 117 रन बनाने बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी श्रीलंका टीम ने शुरूआत तो अच्छी की लेकिन 97 रन ही बना सकी. ऐसे में भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले को 19 रनों से जीतकर गोल्ड अपने नाम किया.

फैंस ने स्मृति मंधाना-जेमिमा समेत सभी खिलाड़ियों को दी बधाई

IN-W vs SL-W

इस जीत के साथ ही भारत ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में गोल्ड मेडल जीत लिया. गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय टीम स्वदेश लौट आई हैं. एशियन गेम्स में ये उपलब्धि हासिल करने की खुशी पूरे देश को है. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. जिसमें फैंस गोल्ड मेडलिस्ट स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और जेमिमा को गले में फूलों की माला पहनाते हुए दिख रहे हैं और बैंड बाजे पर जमकर थिरक भी रहे हैं. आप देख सकते हैं कैसे इन्हें देखकर फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.

यहां देखें वीडियो

भारतीय टीम ने पहली बार जीता गोल्ड मेडल

ऊपर दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस वीडियो में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)के साथ-साथ अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. जेमिमाह रोड्रिग्ज इस दौरान फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक कर रही हैं. आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम ने पहला गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम ने सिल्वर मेडल जीता था. ऐसे में इस जीत से पूरा देश खुश है. इसके अलावा एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023 )में महिला क्रिकेट स्पर्धा में अन्य पदकों की बात करें तो रजत पदक श्रीलंका के नाम रहा, जबकि बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता .

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत हुई वापसी, तो सरफराज-अर्शदीप समेत इन 5 खिलाड़ियों तो मिला डेब्यू

smriti mandhana India Women's Cricket Team Asian Games 2023