Team India: इंग्लैंड की टीम अगले साल जनवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी. इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम में कप्तान से लेकर कोच तक नए सदस्य नजर आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहेगा भारत की 15 सदस्यीय टीम का प्रदर्शन? आइए इस खबर के जरिए जानते हैं…
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) के ज्यादातर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. माना जा रहा है कि रोहित इस विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे. ऐसे में उनके संन्यास के बाद टीम की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के हाथों में हो सकती है.
आपको बता दें कि सीमित ओवरों की कप्तानी हार्दिक पंड्या के कंधों पर होगी. लेकिन हार्दिक पंड्या को टेस्ट क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है और चयनकर्ता उन्हें इस फॉर्मेट में मौका ही नहीं दे रहे हैं. यही वजह है कि टेस्ट कप्तानी की रेस में बुमराह सबसे आगे हैं.
पांच खिलाड़ी कर सकते डैब्यू

अगर ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं.
आपको बता दें कि घरेलू टूर्नामेंट में अभिमन्यु और सरफराज के आंकड़े काफी शानदार हैं. इसी वजह से चयनकर्ता इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में डेब्यू का मौका देना चाहते हैं. चहल की बात करें तो स्पिन गेंदबाज ने सफेद गेंद क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. लेकिन रेड बाल ने अभी तक अपना डेब्यू नहीं किया है. इसके अलावा उमरान और अर्शदीप भी भारत के उभरते सितारे हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी डेब्यू करते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी
इसके अलावा इस सीरीज में ऋषभ पंत की भी टीम इंडिया (Team India) वापसी की संभावना है. घुटने की सर्जरी और लंबी रिकवरी प्रक्रिया के बाद अब पंत ने चलना शुरू कर दिया है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि पंत वापसी कर सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है 16 सदस्यीय Team India
शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवंदर चहल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा (कप्तान), उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर के बेटे के साथ किया खिलवाड़, 24 घंटे के लिए टीम में शामिल कर निकाला बाहर