IND vs WI: KL Rahul की गैर मौजूदजी में ये 3 खिलाड़ी पहले वनडे में बन सकते हैं उपकप्तान, नंबर-3 है सबसे आगे
Published - 30 Jan 2022, 11:06 AM

Table of Contents
KL Rahul भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। 26 जनवरी को रात तकरीबन 10:30 बजे बीसीसीआई ने इस घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। इस सीरीज में रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी हो चुकी है।
वहीं टीम इंडिया का उपकप्तान के. एल राहुल को बनाया गया है। लेकिन बीसीसीआई द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार के. एल राहुल (KL Rahul) पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि पहले वनडे में रोहित शर्मा का डिप्टी किसे बनाया जाएगा।
इन दिनों भारतीय क्रिकेट में कप्तानी के विषय को लेकर संशय का माहौल हैं। इस मौजूदा टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच के. एल राहुल (KL Rahul) की गैर मौजूदगी में भले एक मैच के लिए ही लेकिन उपकाप्टन पर सबकी नजरे टिकी है। आइए आपको बताते हैं कि पहले वनडे में कौन से 3 खिलाड़ी टीम इंडिया का उपकप्तान बनने का दम रखते हैं।
1. श्रेयस अय्यर
दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले वनडे में टीम इंडिया के उपकप्तान के तौर पर नजर आ सकते है। श्रेयस को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है, साल 2018 में उन्होंने बीच सीजन में गौतम गंभीर के कप्तानी से इस्तीफे के बाद दिल्ली टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2020 में आईपीएल फाइनल खेला था।
श्रेयस अय्यर ने अबतक आईपीएल (IPL) में 41 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 21 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में श्रेयस भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे में श्रेयस अय्यर को के. एल राहुल (KL Rahul) की जगह उपकप्तान बनाने के बारे में सोचा जा सकता है।
2. शिखर धवन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मौजूदा टीम इंडिया में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। लंबे समय बाद शिखर धवन की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में वापसी हुई है। साल 2021 में जुलाई के महीने में शिखर धवन ने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इस दौरे पर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ही शामिल थे।
युवा खिलाड़ियों के साथ भी शिखर धवन ने श्रीलंका की टीम को उनकी सरजमीन पर ही मात दी थी। श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। शिखर को कप्तानी का अच्छा अनुभव है ऐसे में पहले वनडे के लिए के. एल राहुल (KL Rahul) की गैर मौजूदगी में शिखर धवन को टीम इंडिया के उपकाप्टन के रूप में देखा जा सकता है।
3. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इन दिनों टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप में रखने को लेकर चर्चा गरम है। कई क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों का तो ये भी मानना है कि वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को पर्मानेंट उपकप्तान बना देना चाहिए। वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पंत को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने की भी बात कही थी।
इसकी वजह ये है कि ऋषभ पंत मैच की कंडीशन को बखूबी रीड करना जानते हैं। विकेटकीपर के तौर पर पंत लगातार गेंदबाज से बातचीत करते रहते हैं और रणनीति बनाते हैं। साल 2021 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की कप्तानी में ही प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। ऐसे में पहले वनडे में टीम इंडिया के उपकप्तान बनने की रेस में ऋषभ पंत (KL Rahul) सबसे आगे हैं।