Hardik Pandya: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. अब तक खेले गए दोनों मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया एक समय पर जीत की दहलीज़ पर खड़ी थी. लेकिन हार्दिक पांड्या के एक फैसले ने टीम को हार का सामना करा दिया. 2 टेस्ट और 3 वनडे सीरीज़ जीतने के बाद टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया लाचार प्रदर्शन कर रही है, जिसको लेकर अब एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को लेकर खरी खोटी सुनाई है.
टीम इंडिया पर भड़क उठा ये दिग्गज खिलाड़ी
दूसरे मैच में मिली हार के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा
"टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी औसतन रहा. इसे नज़रअंदाज़ करने का कोई भी मतलब नहीं है साल 2007 टी-20 विश्व कप के बाद आईपीएल शुरु हुआ और इसके बाद से अब तक 7 टी-20 विश्व कप खेले गए हैं, जिसमें हमें निराशा हाथ लगी है. सिर्फ एक बार हमने फाइनल में जगह बनाई है, क्योंकि टीम में भूख और जज़्बा नज़र नहीं आता है".
Hardik Pandya की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं दूसरे टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया को कमबैक कराया था. इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें गेंदबाज़ी नहीं दी. जिसको लेकर वेंकटेश प्रसाद ने कहा
"युज़ी ने 16वें ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे. भारत खेल में कमबैक कर चुका था. तब मेहमान टीम ने 8 विकेट खो दिए थे. इसके बाद उन्हें 9वें और 10वें नंबर के बल्लेबाज़ के आगे गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं दिया गया. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने तेज़ गेंदबाज़ों के सामने आसानी के साथ रन बनाए और मैच अपने नाम किया. आपको ऐसे समय पर दिमाग से चलाना चाहिए".
वेस्टइंडीज़ ने 2 विकेट से जीता था मुकाबला
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 152 रनों के स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेज़बान टीम ने 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा