T20 World Cup 2021: सुरेश रैना ने बुमराह या शमी को नहीं बल्कि इस गेंदबाज को बताया मुख्य गेंदबाज

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suresh raina-CSK

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान किया है। उन्होंने IPL 2021 में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए केकेआर के लिए खुद को मैच विनर खिलाड़ी साबित करके दिखाया। चक्रवर्ती से आगामी T20 World Cup 2021 में भारतीय खेमे को काफी उम्मीदें हैं। अब सुरेश रैना ने उन्हें Team India का मुख्य गेंदबाज करार दिया है।

Varun Chakravarthy होंगे भारत के मुख्य गेंदबाज

T20 World Cup 2021: सुरेश रैना ने बुमराह या शमी को नहीं बल्कि Varun Chakravarthy को बताया मुख्य गेंदबाज T20 World Cup 2021: सुरेश रैना ने बुमराह या शमी को नहीं बल्कि इस गेंदबाज को बताया मुख्य गेंदबाज

IPL 2021 में Varun Chakravarthy ने अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाजों के चारों खाने चित्त करके दिखाया। इस स्पिनर को आगामी T20 World Cup 2021 के लिए टीम में शामिल किया गया है और उनसे यूएई की पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अब Varun Chakravarthy की अहम भूमिका की चर्चा करते हुए सुरेश रैना ने बताया,

"आईपीएल में मेरा अनुभव यह था कि जब मिस्ट्री स्पिनरों की बात आती है तो यूएई और ओमान में विकेट बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। इस वजह से वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए मुख्य गेंदबाज होंगे। उन्होंने दिखाया है कि वह पिचों की गति का फायदा उठा सकते हैं। वरुण ने केवल तीन टी20 मैच खेले हैं, लेकिन मैं उनके अनुभव की कमी से चिंतित नहीं हूं।"

अनुभवहीनता नहीं चिंता का विषय

Varun Chakravarthy एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मगर अभी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव हासिल नहीं किया है। मगर सुरेश रैना इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनका मानना है कि टीम में दूसरे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो उनका साथ देंगे। रैना ने आगे कहा,

“वरूण ने सिर्फ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं लेकिन मैं अनुभव की कमी को लेकर चिंतित नहीं हूं। टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, खास तौर पर तेज गेंदबाजी आक्रमण में।”

Varun Chakravarthy का प्रदर्शन

Varun Chakravarthy Varun Chakravarthy

29 साल के स्पिनर Varun Chakravarthy ने ने लगातार दो आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। पिछले सीजन उन्होंने यूएई की पिचों पर 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। उनका इकॉनमी रेट भी 6.84 का था। वहीं इस साल में उन्होंने 17 मैचों में उन्होंने इस बार 18 विकेट अपने नाम किए। साथ ही इस बार उनका इकॉनमी रेट और बेहतर हुआ और 6.58 के रेट से उन्होंने रन खर्च किए।

ये आंकड़ें ना केवल उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की गवाही देते हैं, बल्कि ये बात भी समझ आती है कि Varun Chakravarthy को यूएई की कंडीशंस रास आती हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में चक्रवर्ती ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें 5.30 की किफायती के साथ उन्होंने 2 विकेट हासिल किए हैं।

team india suresh raina kkr IPL 2021 ICC T20 World Cup 2021 varun chakravarthy