IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट के बीच वैभव सूर्यवंशी जुड़े टीम इंडिया के साथ, BCCI ने दे दी इजाजत
Published - 04 Jul 2025, 11:50 AM | Updated - 04 Jul 2025, 12:21 PM

Table of Contents
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। लीड्स की हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने का है। लेकिन 2 जुलाई से बर्मिंघम में जारी इस हाई-वोल्टेज टेस्ट मैच के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
भारतीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी मैच (ENG vs IND) के दौरान टीम इंडिया के खेमे में नजर आए, जिसके बाद क्रिकेट फैंस के बीच खलबली मच गई है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या पूरा मामला….
ENG vs IND: एजबेस्टन पहुंचे वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भारतीय घरेलू क्रिकेट में तेजी से उभरता हुआ नाम हैं। 14 वर्षीय बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) सीजन के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी थी।
बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी असाधारण प्रतिभा और परिपक्व खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं, अब उन्हें एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान स्टैंड्स में देख हर कोई दंग रह गया है। दरअसल, वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड दौरे के लिए चयन नहीं हुआ था। ऐसे में स्टेडियम में उनकी मौजूदगी फैंस के लिए हैरान करने वाली है।
ENG vs IND: BCCI ने दी अनुमति!
जहां एक तरह भारतीय टीम इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं भारत की अंडर-19 टीम टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची है। वैभव सूर्यवंशी का भी टीम में चयन हुआ है। 5 जुलाई को वह वॉरकेस्टेर में चौथा यूथ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे।
लेकिन इससे पहले वह दूसरे टेस्ट का लुत्फ उठाने एजबेस्टन पहुंचे। उन्होंने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की ऐतिहासिक विस्फोटक पारी को देखा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद होगी कि युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखें और उनसे सीखने का प्रयास करें।
ENG vs IND: विदेश में मचाया धमाल
इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी कमाल की नजर आए हैं। अब तक खेले गए चार एकदिवसीय मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर गरजा, जिसके चलते वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
तीन मैच की तीन पारियों में वह 59.66 की औसत से 179 रन बना पाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213 रहा, जो मौजूदा में श्रृंखला में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक है। 2 जुलाई को नॉर्थएम्पटन में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वह 31 गेंदों में 86 रन बना पाए थे। ये उनका इस सीरीज का अब तक का बेस्ट स्कोर है।
बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले स्टार
वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के “अगले स्टार” के रूप में देखा जा रहा है। जिस तरह से उन्होंने घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है, उसके बाद उम्मीद है कि वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा सकते हैं।
हालांकि, अभी उन्हें टीम में अपनी जगह के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। 14 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन इन टूर्नामेंट में अपना लोहा मनवा कर वह टीम में एंट्री कर सकते हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर