वैभव-वेंदात ने निकाली ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, पहले ही वनडे में कंगारूओ धूल चटाते हुए दर्ज की बड़ी जीत

Published - 21 Sep 2025, 04:56 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:36 PM

Vaibhav Suryavanshi 7

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ वनडे में भी वही आक्रामक अंदाज़ दिखाया। ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके दोनों ओपनर एलेक्स टर्नर और साइमन बज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दोनों को भारत के तेज़ गेंदबाज किशन कुमार ने सस्ते में निपटा दिया।

34 रन तक ही कंगारू टीम के 4 विकेट गिर चुके थे और पूरी टीम गहरे संकट में फंस चुकी थी। भारतीय गेंदबाज लगातार दबाव बनाते रहे। किशन कुमार की घातक गेंदबाज़ी के अलावा हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने भी शानदार स्पेल डाले।

टॉम होगन और जॉन जेम्स ने पारी को संभाला

ऑस्ट्रेलिया की हालत 90 रन पर 5 विकेट खोने के बाद बेहद नाज़ुक थी। इसी बीच टॉम होगन और जॉन जेम्स ने पारी को स्थिर करने की कोशिश की। टॉम होगन ने 81 गेंदों पर 41 रन बनाकर टीम को संभाला, जबकि निचले क्रम से आए जॉन जेम्स पूरी तरह चमक उठे।

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेम्स ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और महज़ 68 गेंदों पर 77 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था। यही नहीं, उन्होंने लोअर ऑर्डर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 225 रन बना पाई। भारत की ओर से हेनिल पटेल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 10 ओवर में 3 विकेट चटकाए। किशन कुमार और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट झटके, जबकि आरएस अंब्रीश को 1 सफलता मिली।

Vaibhav Suryavanshi की तेज़ तर्रार शुरुआत, कप्तान आयुष फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज़ शुरुआत तो की, लेकिन तीन अहम विकेट जल्दी खो दिए।। युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अटैक किया और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने मात्र 22 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।

वैभव (Vaibhav Suryavanshi) की इस छोटी पारी का योगदान टीम को तेज़ शुरुआत देने के लिए अहम साबित हुआ। हालांकि वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और हेडन शिलर की गेंद पर कैच देकर आउट हो गए।

दूसरी ओर, कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। वह 10 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बना सके और चार्ल्स लैचमुंड की गेंद पर आउट हो गए। इसके अलावा तीसरे विकेट के रूप में विहान मल्होत्रा भी 9 रन बनाकर चलते बने।

वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू की मैच जिताऊ साझेदारी

75 रन पर 3 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया थोड़ी दबाव में आ गई थी। लेकिन इसके बाद क्रीज़ पर आए वेदांत त्रिवेदी और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद साझेदारी निभाई और मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। वेदांत त्रिवेदी ने 69 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। वहीं, अभिज्ञान कुंडू ने शानदार संयम और आक्रामकता दिखाते हुए 74 गेंदों पर 87 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

इस बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने 30.3 ओवर में 227 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की मज़बूत बढ़त ले ली।

ये भी पढ़े : इस दिन होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 के नाम पर मुहर लगना तय

Tagged:

indian cricket team IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi IND U19 vs AUS U19

वैभव सूर्यवंशी भारत अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 और यूथ क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन से पहचान बनाई है।