36 चौके-8 छक्के, T20 का धमाकेदार मैच, 10वीं की स्टूडेंट ने उड़ाई UP की धज्जियां, दीप्ति शर्मा के 80 रन भी गए बेकार

author-image
Mohit Kumar
New Update
WPL 2024 के प्लेऑफ़ में इन 3 टीमों ने बनाई जगह, ये टीम सीधा खेलेगी फाइनल, जानिए कब और कहां होगी भिड़ंत

UPW vs GG Highlights: हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष और फिर दीप्ति शर्मा। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के अध्याय में ये 3 नाम अमर हो चुके हैं। लगातार 3 मैचों में इस त्रिमूर्ति ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से करोड़ों दिल जीते हैं। इनमे से सबसे नया सितारा यानि दीप्ति शर्मा ने 11 मार्च की रात को एक ऐतिहासिक पारी खेली लेकिन विजय श्री को गले लगाने में कामयाब नहीं हो पाई।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन का लक्ष्य सेट किया था। जिसे हासिल करने में यूपी की टीम सिर्फ 8 रन से महरूम रह गई, जबकि दीप्ति शर्मा ने 80 रन की नाबाद पारी खेली।

UPW vs GG Highlights: गुजरात - 152/8

पहले 3 ओवर सलामी जोड़ी रही शांत

गुजरात की पारी के पहले 3 ओवर बेहद शांत गुजरे थे, 3 चौकों समेत पहली 18 गेंदों में सिर्फ 21 रन ही बन पाए।

UPW vs GG Highlights: साइमा ठाकोर पर बरसीं लौरा वुलफार्ट

publive-image

चौथे ओवर से दायें हाथ की बल्लेबाज लौरा वुलफार्ट ने हाथ खोलना शुरू किया, उन्होंने साइमा ठाकोर के इस ओवर में 3 चौके जड़कर कुल 13 रन हासिल किए।

पावरप्ले के भीतीर ही टीम की फिफ्टी

पावरप्ले के अंदर ही बिना कोई विकेट गंवाए बेथ मूनी और लौरा वुलफार्ट की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ली थी। दोनों ने मिलकर 53 रन बनाए। मजेदार बात ये थी कि इसमें से 40 रन लौरा के बल्ले से ही निकले।

सोफी एकलेस्टन के जाल में फंसी लौरा वुलफार्ट || गुजरात - 60/1

8वें ओर की 5वें गेंद पर स्पिनर सोफी एकलेस्टन ने लौरा वुलफार्ट को अपने जाल में फंसा लिया। लौरा ने क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास किया। लेकिन गेंद को मिस करने के बाद स्टंप आउट हो गईं। उन्होंने 30 गेंदों में 43 रन का योगदान दिया।

चमारी अटापट्टु ने दयालन हेमलता का किया शिकार

पिछले मैच में ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ने वाली दयालन हेमलता 2 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गईं। 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा विकेटकीपर के पास गया और एलिसा हीली ने कोई गलती नहीं की।

UPW vs GG Highlights: 4 ओवर में आए सिर्फ 28 रन

लगातार विकेटों के पतन के बीच गुजरात की पारी लड़खड़ा रही थी। ऐसे में कप्तान बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर ने संभलकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इसके चलते 4 ओवर में सिर्फ 28 रन ही आए।

2 ओवर में 2 विकेट || गुजरात - 105/5

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड ने एशले गार्डनर(15) को चलता कर दिया। वहीं फिर अगले ओवर में दीप्ति शर्मा ने अपना दूसरा ही मैच खेल रही फुलमाली को सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।

सोफी एकलेस्टन ने दिया डबल झटका

18वें ओवर में सोफी ने गुजरात को डबल झटका दिया, उन्होंने केदरिन ब्राइस(11) और तनुजा कंवर(1) को चलता किया था। साथ ही इस ओवर की 5वीं गेंद पर बेथ मूनी को 42 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला।

UPW vs GG Highlights: बेथ मूनी ने पूरी की फिफ्टी

publive-image

बेथ मूनी ने शुरू से लेकर अंत तक संयम से बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर प्रहार करने से भी परहेज नहीं किया। 19वें ओवर की पहली 2 गेंदों में लगातार चौके लगाकर उन्होंने 45 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

20वें ओवर में बेथ मूनी का भौकाल || गुजरात-152/8

20वें ओवर में बेथ मूनी ने पहली 3 गेंदों में लगातार 3 चौके जड़कर यूपी को बैकफुट पर धकेल दिया। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने 2 चौके और जड़कर अपनी टीम का स्कोर 152 रन तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने अपनी पारी में

UPW vs GG Highlights: यूपी वॉरियर्स - 144/5

UPW vs GG Highlights: 10 मिनट में गिरे 3 विकेट

153 के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, 16 साल की तेज गेंदबाज शबनम शकील ने पहले ही ओवर में एलिसा हीली(4) और चमारी अटापट्टु को चलता कर दिया था। फिर अगले ही ओवर में केदरिन ब्राइस ने किरण नवगिरे को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।

ग्रेस हैरिस का खराब शॉट || यूपी - 16/4

3 विकेटों का झटका कम नहीं था कि ग्रेस हैरिस(1) को एक खराब शॉट का खामियाजा भुगतना पड़ा। चौथे ओवर की चौथी ही गेंद पर उन्होंने एशले गार्डनर की आधी पिच पर गिरी गेंद को पुल किया जो कि सीधा स्क्वेयर लेग पर खड़ी भारती फुलमाली के हाथों में गया।

UPW vs GG Highlights: बेथ मूनी का दांव कर गया काम

Shabman Shakeel

दीप्ति शर्मा और श्वेता सेहरावत(8) ने 5वें विकेट के लिए साझेदारी बनाना शुरू किया, लेकिन 19 रन जोड़ने के बाद श्वेता ने अपना विकेट गंवा दिया। क्योंकि उनके सामने शबनम शकील अपने कोटे का आखिरी ओवर लेकर आईं। जिसके आगे श्वेता क्लीन बोल्ड हो गईं। शबनम शकील ने अपने कोटे के 4 ओवर में 11 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल की।

दीप्ति शर्मा ने 44 गेंदों में पूरी की फिफ्टी || यूपी - 86/5 

लगातार दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद दीप्ति शर्मा एक छोर संभाले रखा, उन्होंने 14.4 ओवर में 44 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।

17वें ओवर में यूपी ने हासिल किया 100 रनों का आंकड़ा 

दीप्ति शर्मा को 5 विकेट गिरने के बाद पूनम खेमनार का साथ मिला, दोनों बल्लेबाजों ने 47 गेंदों में 50 रन की साझेदारी करते हुए 17वें ओवर में यूपी को 100 रनों के पार पहुंचाया।

UPW vs GG Highlights: आखिरी गेंद तक दीप्ति शर्मा ने लड़ी लड़ाई 

Image

आखिरी ओवर में यूपी को जीत के लिए 26 रन की दरकार, पहली गेंद वाइड हुई साथ ही पूनम खेमनार(36) ने स्ट्राइक बदल कर दीप्ति शर्मा के हाथों में कमान सौंप दी। बाएं हाथ की बल्लेबाज ने पहली और चौथी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन ये उनकी टीम को जीत की दहलीज पर कराने के लिए काफी नहीं था। दीप्ति ने 60 गेंदों में 88 रन की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ेंकेएल राहुल के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो विराट कोहली को पछाड़ने का रखता है दम

UPW vs GG WPL 2024