T20 World Cup 2024: टी20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा इवेंट यानी टी20 विश्व कप 2024 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इस विश्व कप में दर्जनों ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो अपने मूल देश को छोड़ किसी दूसरे देश के लिए खेलेंगे. दूसरे देश ने उनकी प्रतिभा और क्षमता को पहचानते हुए उन्हें अपनी स्कवॉड में जगह दी है.
उदाहरण के लिए हम भारतीय मूल के रचिन रवींद्र को ले सकते हैं. ये खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2023 की तरह टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी न्यूजीलैंड की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा. लेकिन हर खिलाड़ी की किस्मत रचिन रवींद्र जैसी नहीं होती. कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए अपना देश छोड़ दूसरे देश पहुँचे लेकिन भरोसा देने के बाद वहां के क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें धोखा दे दिया है और अब वे कहीं के नहीं है. ऐसे एक खिलाड़ी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में आपको बता रहे हैं.
T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी को मिला धोखा
- भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में 2012 का अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने राष्ट्रीय टीम, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में मौका न मिलने की वजह से 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
- 2021 में संन्यास के बाद वे अमेरिका (USA) चले गए और इसी देश के लिए क्रिकेट खेलने लगे. वे कुछ मैच अमेरिका की तरफ से खेल चुके हैं. उन्हें उम्मीद थी कि उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए अमेरिका की तरफ से उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 में खेलने का मौका मिलेगा.
- लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है. अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने भी टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए घोषित टीम से उनमुक्त को बाहर रखा है.
- इस खिलाड़ी के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. जिस देश द्वारा दिए उम्मीद और भरोसे की वजह से अपना देश तक उन्होंने छोड़ दिया उसी ने उन्हें धोखा दे दिया.
- आज की तारीख में उन्मुक्त का क्रिकेट करियर पूरी तरह अंधकार में आ गया है.
विश्व कप के लिए थे उत्साहित
- कुछ समय पहले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने क्रीकबज को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में वे अमेरिका की तरफ से भारत के विरुद्ध खेलने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
- उनका कहना था कि जहां जन्म हुआ, क्रिकेट सीखा, उसी देश के खिलाफ इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलना बिल्कुल ही अलग तरह का अनुभव का होगा.
- टीम में जगह न मिलने से निराश उन्मुक्त का ये सपना भी अब अधूरा रह जाएगा. क्योंकि इस बार होस्ट होने की वजह से अमेरिका को विश्व कप में क्वालिफिकेशन मिली थी.
- आगे के आईसीसी टूर्नामेंट में अमेरिका की राह मुश्किल है. इस तरह अमेरिका की तरफ से विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेलने का उन्मुक्त चंद सपना टूट गया.
ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की इस एक गलती ने खत्म कर दिया मुंबई इंडियंस का रूतबा, अब विपक्षी टीमों में भी नहीं रहा खौफ
रिकॉर्ड पर एक नजर
- उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) के क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 2012 का अंडर 19 विश्व कप जिताया है.
- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 गेंदों में 111 रन की मैच विजयी पारी खेल चंद पूरे भारत में छा गए थे और उन्हें अगले सुपस्टार के रुप में देखा जा रहा था.
- उनके करियर का ग्राफ अचानक मिले उछाल के बाद धीरे धीरे नीचे जाता रहा और 2021 में उन्हें भारतीय क्रिकेट छोड़नी पड़ी.
- भारत में 67 प्रथम श्रेणी मैचों में 3379, 120 लिस्ट ए मैचों में 4505 और 84 टी 20 में 1637 रन उनके नाम दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने जारी की अंपायरों की लिस्ट, सिर्फ इन 2 भारतीय दिग्गजों को मिली जगह