भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप जीताने वाले उनमुक्त चंद ने मौक न मिलने की वजह से भारत में क्रिकेट छोड़ दिया. लेकिन अमेरिका की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे उन्मुक्त की मांग विदेशी क्रिकेट लीग में लगातार बढ़ रही है. बीग बैश लीग में खेलने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर उन्मुक्त की अब शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी में एंट्री हो गई है. शाहरुख की टीम के साथ जुड़ने के बाद उन्मुक्त (Unmukt Chand) के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इस टीम के साथ जुड़े उन्मुक्त
आप सोच रहे होंगे कि IPL 2023 के पहले कहीं शाहरुख की कोलकाता नाईटराइडर्स ने तो उनमुक्त (Unmukt Chand) को अपने साथ नहीं जोड़ लिया. नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. उन्मुक्त अमेरिका में शुरु हो रही मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket) में शाहरुख की फ्रेंचाइजी लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स से जुड़े हैं. बड़े लेवल पर शुरु की जा रही इस टी 20 लीग में शाहरुख की टीम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स से जुड़ना उन्मुक्त (Unmukt Chand) के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.
IPL खेल चुके हैं उन्मुक्त चंद
भारत छोड़ने से पहले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) आईपीएल में खेल चुके हैं. चंद दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से IPL में खेल चुके हैं और 2015 में रोहित शर्मा की कप्तानी में IPL जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2011 से 2016 के बीच उन्मुक्त ने 21 IPL मैचों में 300 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 58 रहा है. इसके अलावा वे बांग्लादेश प्रिमियर लीग भी खेल चुके हैं.
जुलाई 2023 में खेली जाएगी मेजर क्रिकेट लीग
अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket) की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है. लीग का पहला सीजन जुलाई 2023 में खेला जाएगा. इस लीग के लिए नीलामी प्रक्रिया सोमवार को हुई जिसमें सभी 6 टीमों ने खिलाड़ी खरीदे. बता दें किमेजर क्रिकेट लीग के 6 टीमों में 4 IPL मालिकों की टीम है. शाहरुख की लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के अलावा, नीता अंबानी कीन्यूयॉर्क बेस्ड, दिल्ली कैपिटल्स कीसिएटल ओरकास और चेन्नई सुपर किंग्स की टेक्सस बेस्ड टीम है. अन्य दो टीमें हैं सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और टेक्सस.
ये बड़े खिलाड़ी भी हैं मेजर क्रिकेट लीग का हिस्सा
सिर्फ उन्मुक्त चंद ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्टिंन डिकॉक, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्खिया, वानिंदु हसरंगा जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस लीग (Major League Cricket) में खेलेते हुए नजर आएंगे. 2012 में भारत की तरफ से अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले हरमीत सिंह इस लीग में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने.