Hardik Pandya होंगे तीसरे वनडे से बाहर, तो रिप्लेस करेगा यह धाकड़ खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की स्थिति में हैं. 22 मार्च के चेन्नई में होने वाला तीसरा मुकाबला निर्णायक है. इस मैच को जीतने वाला सीरीज का विजेता होगा. इसलिए दोनों ही टीमें अगला मैच जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी और इसपर रणनीति बननी भी शुरु हो चुकी है. भारतीय टीम भी तीसरे मैच में एक बड़ा परिवर्तन कर सकती है. ये बदलाव फैंस को सरप्राइज कर सकता है.

टॉप ऑलराउंडर होगा प्लेइंग XI से बाहर

Hardik Pandya- Shardul Thakur
तीसरे वनडे से कट सकता है इस ऑलराउंर का पत्ता

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले वनडे में कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है. हार्दिक सीरीज के पहले दोनों मैचों में गेंद और बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके हैं. पहले वनडे में हार्दिक (Hardik Pandya) ने 25 रन बनाए और 1 विकेट लिए वहीं दूसरे वनडे में सिर्फ 1 रन बना सके और 1 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन दे डाले.

तीसरे वनडे में हार्दिक की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. शार्दुल हार्दिक (Hardik Pandya) की तरह ही तेज गेंदबाजी के साथ साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने और लंबे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. शार्दुल पहले वनडे में खेले थे लेकिन दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी (Shardul Thakur) जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया था.

सूर्या की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav तीसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं

टी 20 में दुनिया के नंबर वन और सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी तीसरे वनडे की प्लेइंग XI से बाहर होना तय है. सूर्यकुमार यादव टी 20 की सफलता को वनडे में नहीं दुहरा सके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों ही मैचों में वे शून्य पर आउट हो गए. दोनों ही मैचों में स्टार्क ने उन्हें आउट किया. इसलिए तीसरे वनडे में उनका पत्ता कटना तय है. कप्तान रोहित शर्मा सूर्या की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में ले सकते हैं जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं.

तीसरे वनडे की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, के एल राहुल,  रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: फैंस के लिए आई बुरी खबर, आखिरी वनडे में नहीं खेलेगा यह स्टार ओपनर