एशिया कप 2023 के बीच उमरान मलिक की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में इस तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस, अचानक सामने आया अपडेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
एशिया कप 2023 के बीच Umran Malik की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में इस तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

भारतीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद से ही उनका पत्ता टीम से लगभग कट चुका है। इसी कड़ी में उमरान मलिक के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स की मुताबिक युवा खिलाड़ी की भारतीय टीम एंट्री हो सकती है। उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह दी जा सकती है। चलिए जानते हैं कि उमरान मलिक (Umran Malik) को किस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलने वाला है?

Umran Malik की हुई सकती है टीम इंडिया में एंट्री

Umran Malik

चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स 2023 की खेला जाना है। इसके क्वार्टर फाइनल राउंड में भारतीय पुरुष और महिला टीमें हिस्सा लेंगी।    3 अक्टूबर को ये मैच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मुताबिक तेज गेंदबाज शिवम मावी एशियन गेम्स 2023 से बाहर हो सकते हैं। पीठ की चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि, उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन उनका एशियन गेम्स तक फिट हो पाना काफी मुश्किल है। इसलिए उनकी जगह टीम में उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ऐसा रहा है करियर

Umran Malik

अगर उमरान मलिक (Umran Malik) के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है। उमरान मलिक ने भारत के लिए आठ ही टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम की। इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे मैच में 13 सफलताएं हासिल की हैं। इ

सी के साथ बता दें लो उमरान मलिक को आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद से ही उन्हें टीम के लिए खेलने का अवसर नहीं मिल सका। हालांकि, अब उम्मीद है कि वह एशियन गेम्स के दौरान भारत के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। 

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team shivam mavi Umran malik Asian Games 2023