/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/5nvILcX9tdI1qEBnQGq7.png)
Umran Malik: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को रौंद कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन भारत को 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में एक मैच और खेलना है, जिसके बाद 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ भारत के एक 25 साल युवा खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) का अंतरराष्ट्रीय करियर इस समय तलवार की धार पर चल रहा है। अगर इस खिलाड़ी ने यहां से एक भू चूक की तो इस युवा के करियर में पूरी तरह से पूर्ण विराम लग सकता है।
प्रदर्शन में नहीं रही धार/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/op58ZjtSOujumCyfRlZo.png)
एक समय पर उमरान मलिक (Umran Malik) को भारत का सबसे तेज गेंदबाज माना जा रहा था, लेकिन अब यह खिलाड़ी पूरी तरह से गुमनामी में जा चुका है। तेज रफ्तार से कहर बरपाने वाले उमरान का नाम अब ना ही सेलेक्टर्स की जबान पर है और ना ही उनकी चर्चाएं सुनने को मिलती हैं। उमरान (Umran Malik) के गुमनामी में जाने का कारण कोई नहीं बल्कि खुद उमरान ही हैं क्योंकि वह अपने प्रदर्शन में उस तरह की निरंतरता लाने में असफल रहे थे, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। इस युवा तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था, जबकि उनका आखिरी मैच 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ था, यानी एक साल से भी कम समय में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
लाइन लेंथ में करते हैं संघर्ष
उमरान मलिक (Umran Malik) की सबसे बड़ी ताकत उनकी तेज रफ्तार गेंदों को मानी जाती हैं, जिसके दम पर वह किसी भी बल्लेबाज को खौफ में डाल सकते हैं लेकिन उनकी ताकत ही उनकी कमजोरी बनती दिखाई दे रही है। दरअसल हम बात कर रहे हैं उनकी लाइन और लेंथ की, जिसके लिए वह हर बार संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।
उमरान तेज गति से गेंदबाजी तो करते हैं, लेकिन खराब लाइन और लेंथ के चलते उनकी यही रफ्तार उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बनती है। खराब लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने के चलते बल्लेबाज सिर्फ उमरान (Umran Malik) गति की का इस्तेमाल करके आसानी से बाउंड्री की तलाश कर लेते हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम इंडिया को भुगतना पड़ता था। अगर उमरान जल्द ही अपनी इस कमजोरी को मजबूत नहीं करते हैं तो फिर उनका भारत के लिए दोबारा खेलना सिर्फ एक सपना बनकर रह सकता है।
केकेआर में शामिल उमरान
उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इस तेज गेंदबाज पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने शुरुआत में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन एक्सेलरेशन राउंड में केकेआर ने उमरान को 75 लाख की बेस प्राइज में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। वहीं, अभी तक इस युवा ने आईपीएल में 26 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट हासिल किए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 9.39 की महंगी इकॉनमी से रन भी लुटाए हैं। उमरान (Umran Malik) ने भारत का 10 वनडे और 8 टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 13 और 11 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन टी20आई में उन्होंने 10.48 की बेहद खराब इकॉनमी से रन खर्च किए हैं तो वनडे में उनका इकॉनमी 6.54 का है, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से ड्रॉप कर दिया गया था।
ये भी पढे़ं- आईपीएल 2025 में कमबैक करेगा बुमराह का छोटा भाई, 35 महीनों से कर रहा है टीम इंडिया में एंट्री का इंतजार