/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/WThlTsY49y3664s096ep.png)
Champions Trophy 2025: इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी की जिम्मेदारी आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंपी है, लेकिन खास बात यह है कि पाक 19 फरवरी को न्यूजीलैंड से हारकर और 23 फरवरी को भारत से मैच गंवाकर टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से पूरी तरह से बाहर हो गई है। दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महा मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने मोहम्मद रिजावन की सेना को 6 विकेट से रौंद कर उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को तहस-नहस कर दिया था। मगर 2025 में दोनों देशों के फैंस को 1-2 बार नहीं बल्कि 3 बार भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
यहां भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान
भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की खिताबी रेस से बाहर कर दिया था। इसके बाद इसी साल टीम इंडिया ग्रीन आर्मी के साथ एशिया कप 2025 में दो-दो हाथ करती दिखाई देगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर के दूसरे हफ्ते से हो सकती है तो इसी महीने के अंतिम हफ्ते तक मुकाबले खेले जा सकते हैं। वहीं, इस बार एशिया कप में फाइनल समेत कुल 19 मैच खेले जाएंगे।
एशिया का चैंपियन बनने के लिए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) समेत कुल 8 टीमें आपस में भिड़ती दिखाई देंगी। बता दें कि इस बार एशिया कप 2025 में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि पिछली बार एशिया कप 2023 में शामिल नेपाल इस बार हिस्सा नहीं है। जबकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के हाथों में होगी।
भारत-पाक तीन बार हो सकती है आमने-सामने
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान एक या दो नहीं बल्कि तीन बार आमने-सामने हो सकती है। वहीं, 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जबकि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाक को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ सके। ग्रुप स्टेज में भारत-पाक का रोमांचक मैच होने के बाद हर ग्रुप में टॉप टू में रहने वाली टीमें सुपर-चार राउंड में प्रवेश करेंगी, जहां एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है।
वहीं, सुपर-चार की पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर काबिज रहने वाली टीमो के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, जहां एक बार फिर भारत-पाक का मैच हो सकता है। यानी भारत-पाक के एशिया कप में तीन मैच खेलने के लिए दोनों टीमों को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा और हर ग्रुप में टॉप दो के अंदर रहना होगा।
टी20 फॉर्मेट में होगा आयोजन
इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा, जिसके चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इन तीनों दिग्गजों ने टी20आई फॉर्मेट से संन्साय ले लिया था। वहीं, टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे तो वहीं टीम में कई युवा खिलाड़ी पहली बार चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ महा मुकाबला खेलते दिखाई दे सकते हैं, जिसमें खासकर अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कप्तान रोहित शर्मा के 4 लाडलों को मौका