New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/oyLO3iW0wh4r05Y4KBoz.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन किया जा रहा है। 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बाटा गया है, जिसमें से ग्रुप ए में भारत औ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है तो वहीं, ग्रुप बी में अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान बनी हुई है। लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच से पहले एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया है। वहीं, इस दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास से उनके फैंस को चौंका दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने अपने संन्यास को लेकर एक बयान से सभी को चौंका दिया है। यह खिलाड़ी अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में प्रोटियाज टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इसी बीच रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि
''यह मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। काफी सारे युवा खिलाड़ी मेरे सामने आ रहे हैं जो कि मेरे लिए काफी अच्छी बात है। यह युवा खिलाड़ी काफी प्रोटियाज टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस समय ट्रिस्टन स्टब्स जैसे स्टार खिलाड़ी बाहर बैठे हैं और मैं इस बात से बिल्कुल भी अनजान नहीं हूं कि अगर मैं बेहतर प्रदर्शन नहीं करता हूं तो कोई मेरा स्थान नहीं छिन सकता है।''
36 साल के डेर डुसेन के इस बयान से साफ हो गया है कि वह इस टूर्नामेंट से संन्यास ले सकते हैं ताकि आने वाले युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए अधिक मौके मिल सके।
प्रोटियाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलना है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि अगर दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती है तो फिर वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर समाप्त करेगी, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड चाहेगी कि वह इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) की समाप्ति जीत के साथ करे। बता दें कि अभी तक दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच में एक जीता है और उनका एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रद्द रहा था। वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों में उसे शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा है।
साउथ अफ्रीका के लिए रासी वान डेर डुसेन का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है। इस युवा खिलाड़ी ने प्रोटियाज के लिए 69 वनडे 48.38 की दमदार औसत से 2516 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं। वहीं, डुसेन ने 50 टी20 मैचों में 33.97 की औसत से 1257 रन ठोके हैं, जिसमें 9 अर्धशतक है तो वहीं 18 टेस्ट की 32 पारियों में उन्होंने 905 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है।
ये भी पढ़े- 6,6,6,6,6,6.... सूर्या-हेड से भी खतरनाक निकला किवी बल्लेबाज, 36 बॉल पर ही ठोक डाला शतक
ये भी पढ़े- AFG vs AUS Dream11 Prediction, Match 10, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team –ICC Champions Trophy