IPL 2025: इस साल 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने वाली है। इस साल आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का छोटा भाई भी खेलता दिखाई देगा जो कि करीब 35 महीनों से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहा है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब इस साल आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बलबूते वह एक बार फिर टीम इंडिया में धांसू एंट्री कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 में कमबैक की उम्मीद/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/oTLl3eJkXLaJxeknj56d.png)
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन हैं। इस खिलाड़ी को बुमराह की तरह की सटीक यॉर्कर के लिए जाना जाता है। इस स्टार गेंदबाज को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदा था। इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उनकी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंत में 10.75 करोड़ की मोटी रकम में दिल्ली ने इस धांसू गेंदबाज को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है। अगर इस साल टी नटराजन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर उन्हें भारतीय टीम की जर्सी पहने का मौका दोबारा मिल सकता है।
टी नटराजन का प्रदर्शन
भारत के इस 33 साल के स्टार गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 1 टेस्ट 2 वनडे और चार टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3, 3, 7 विकेट हासिल किए हैं। नटराजन ने भारत के लिए आखिरी कोई मैच 28 मार्च 2021 को इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से पूरी तरह से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, आईपीएल (IPL 2025) में नटराजन ने अभी तक 61 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 67 विकेट दर्ज है। वहीं, उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 8.83 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही पाकिस्तान की चमकी किस्मत, 1-2 नहीं बल्कि फिर 2025 में इतनी बार भारत से होगा आमना-सामना
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलने से पहले इस बल्लेबाज ने दिया झटका, अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया