उमेश यादव ने विराट कोहली-रवि शास्त्री को लेकर दिया बयान, बताया- देते हैं खास आजादी

author-image
Sonam Gupta
New Update
umesh yadav

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड रवाना होना है। जहां, Team India इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले 18-22 जून को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने साउथैम्पटन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। भारतीय टीम बायो बबल में प्रवेश कर चुकी है और खिलाड़ी फाइनल मैच की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इस बात का दावा किया है कि मौजूदा पेस अटैक विश्व स्तरीय है और साथ ही उनका कहना है कि विराट-शास्त्री खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की अनुमति देते हैं।

विराट-शास्त्री करते हैं कड़ी मेहनत

umesh yadav

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली 20 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर जोर दिया है कि कप्तान विराट कोहली व कोच रवि शास्त्री खिलाड़ियों के विश्वास को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। Umesh Yadav ने ANI से बातचीत करते हुए कहा कि,

"हम सब पॉजिटिव माइंडसेट में हैं और फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर फोकस हैं। अभी हम सब अलग-अलग प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन, जब साथ अभ्यास करने उतरेंगे तो चीजें और बेहतर होगी। विराट भाई और रवि भाई सभी खिलाड़ियों का विश्वास बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। जिस तरह से विराट कप्तानी करते हैं, टीम को हैंडल करते हैं और जितना वो खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की छूट देते हैं, उससे टीम को बेहतर करने में मदद मिलती है।"

भारत के पास है सर्वश्रेष्ठ पेस अटैक

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के पास वाकई विश्व स्तरीय पेस अटैक है। भारत ने पिछले कुछ सालों में शानदार पेस अटैक के दम पर तमाम मैच विनिंग प्रदर्शन किया है और पूरा विश्व में अपना लोहा मनवाया है। इंग्लैंड में जीत की उम्मीदों पर Umesh Yadav ने कहा कि,

"भारत ने पिछले 5 सालों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन हमारा फोकस जीत पर होगा। भारत का पेस अटैक इस वक्त दुनिया में बेस्ट है और इसके दम पर हम कहीं भी जीतने में सक्षम हैं।"

किस पेस अटैक के साथ जाएंगे कप्तान कोहली

umesh yadav

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी इकाई की बात करें, तो इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऐसा माना जा रहा है कि यदि ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह फिट रहते हैं, तो यकीनन कप्तान विराट कोहली इस तिकड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा उनके पास उमेश यादव, मोहम्मद शमी व शार्दुल ठाकुर का विकल्प भी मौजूद है।

रवि शास्त्री उमेश यादव विराट कोहली भारत बनाम न्यूजीलैंड कोरोना वायरस