भारतीय टीम के स्पिनर उमेश यादव (Umesh Yadav) इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। टीम से बाहर होने के कारण वह घरेलू टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी को धार दे रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में उमेश यादव ने कातिलाना गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं, दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले गए मैच में भी 36 वर्षीय गेंदबाज (Umesh Yadav) ने अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों को खूब तंग किया।
दिल्ली के लिए काल बने Umesh Yadav
भारत में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) विदर्भ टीम का हिस्सा थे। इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। वहीं, दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में भी उमेश यादव शानदार लय में नजर आए।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली और विदर्भ का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने छह विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। इनमें से चार विकेट अकेले उमेश यादव ने झटकाई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Umesh Yadav ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
दिल्ली के खिलाफ उमेश यादव ने 7.50 की इकानॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल की। इस दौरान उन्होंने 30 रन खर्च किए। अनुज रावत, आयुष बडोनी, प्रियांश आर्य और देव लकरा का विकेट उनके नाम रहा। गौरतलब है कि उमेश यादव लगभग पांच महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
उन्हें (Umesh Yadav) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था। जबकि उमेश यादव ने भारत के लिए अपना अंतिम टी20 मैच साल 2022 में खेला था। ऐसे में माना जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दमदार प्रदर्शन के बाद उमेश यादव की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा