उमेश यादव ने रिटायरमेंट को लेकर दी बड़ी जानकारी, टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने की जताई इच्छा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Umesh yadav-test

भारतीय टीम (India Team) के मौजूदा तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने क्रिकेट करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले खिलाड़ी उमेश यादव आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद उन्हें पूरे दौरे से बाहर होना पड़ा था. हालांकि इसी बीच उन्हें लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

टेस्ट चैंपियनशिप खेलने की उमेश ने जताई इच्छा

Umesh Yadav

दरअसल एक इंटरव्यू के जरिए तेज गेंदबाज ने यह बताया है कि, वो आगामी 2 से 3 साल तक खेल सकते हैं. इसके साथ ही वो जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मैच विजेता परफॉर्मेंस करना चाहते हैं. उमेश यादव (Umesh Yadav) के टेस्ट करियर की बात करें तो अब तक वो कुल 48 टेस्ट मैच का हिस्सा रहे हैं.

अब तक इशांत शर्मा से लेकर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया के लिए वो कई बार आक्रामक गेंदबाजी कर चुके हैं. हालांकि पिछले 3 साल से बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने के बाद भी तेज गेंदबाज की प्लेइंग 11 में जगह बरकरार नहीं रही. यहां तक कि मोहम्मद सिराज के टीम में एंट्री के बाद अब उनके लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

2 से 3 साल तक ही खेल सकेंगे उमेश

publive-image

हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

''मैं अभी 33 साल का हूं और मुझे यह अच्छे से पता है कि, मैं ज्यादा से ज्यादा आने वाले 2 से 3 साल के बीच ही अपने आपको खेलने लायक फिट रख सकता हूं. हालांकि अभी कुछ युवा खिलाड़ी भी भारतीय टीम में एंट्री कर रहे हैं, जिसका फायदा आने वाले समय में टीम को ही होगा.''

आगे बात करते हुए उमेश यादव (Umesh Yadav) ने यह भी कहा कि,

''एक ही दौरे पर जब टीम के पास 4 या 5 टेस्ट के दौरान 5-6 तेज गेंदबाज के विकल्प होते हैं, तब आप दबाव और कार्यभार कम करने के चलते उनमें से हर एक को 2 मैचों में खिला सकते हैं. जिससे सभी गेंदबाजों को लंबे वक्त तक के लिए टीम में बनाए रखने में मदद मिलेगी.''

विश्व कप से कम नहीं टेस्ट चैंपियनशिप-उमेश

publive-image

बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि,

''जहां तक मेरे करियर की बात है, तो ईश्वर की कृपा है कि, मैं इंजरी के चलते ज्यादा परेशान नहीं रहा. एक तेज गेंदबाज के तौर पर यह वाकई काफी संतोषजनक है. क्योंकि जब एक बार तेज गेंदबाज चोटिल होता है, तब वह संघर्ष करने लगता है, और इससे उसका करियर मुश्किल में पड़ जाता है.''

उमेश यादव ने आगे टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि,

''हमने फाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, और सीमित ओवरों में लगातार नहीं खेलने वाले मुझ जैसे खिलाड़ी के लिए ये विश्व कप से कम नहीं है".

प्लेइंग 11 में जगह मिलने की है पूरी उम्मीद- उमेश

publive-image

"अगर मैं उस मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करता हूं और हम जीत जाते हैं, तो फिर विश्व चैंपियन बनना हमेशा के लिए यादगार पल रहेगा. यह मैच इंग्लैंड में खेला जाना है, यहां स्विंग और सीम जरूरी होती है, और मुझे इस बात का यकीन है कि, इस मैच की प्लेइंग 11 में मुझे जरूर जगह दी जाएगी.''

हालांकि 2 से 3 साल बाद उमेश यादव (Umesh Yadav) रिटायरमेंट (retirement) लेंगे या नहीं अभी तक उन्होंने इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वो 2-3 साल में संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

उमेश यादव वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021