आईपीएल 2021 के यूएई लेग को शुरु होने में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। भारत में खेले गए पहले सेशन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का जलवा देखने को मिला था। फ्रेंचाइजी ने 8 में से 6 मैच जीते थे और 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर थी।
अब आगे यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में भी दिल्ली की टीम अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में कुछ खिलाड़ी टीम के लिए अहम साबित होंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि यूएई लेग में दिल्ली के लिए कौन से खिलाड़ी होंगे सबसे अहम।
यूएई लेग में Delhi Capitals के लिए अहम होंगे 3 खिलाड़ी
3. ऋषभ पंत
श्रेयस अय्यर के अनुपलब्ध होने पर Delhi Capitals की कमान ऋषभ पंत ने संभाली थी और बेहतरीन कप्तानी के साथ उन्होंने अपनी टीम को नंबर-1 पर बनाए रखा है। इसके अलावा यदि पंत की बैटिंग की बात करें, तो उसमें भी वह चमकते दिखे। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने खेले गए 8 मैचों में 131.48 की स्ट्राइक रेट व 35.50 के औसत से 213 रन बनाए थे।
इसके अलावा यूएई में आयोजित हुए पिछले सीजन में भी पंत का बल्ला कुछ खास नहीं कर सका था, क्योंकि पंत उस वक्त खराब फॉर्म से जूंझते दिखे थे। उन्होंने 16 मैचों में 31.18 के औसत व 113.95 की स्ट्राइक रेट से 345 रन ही बना सके थे। ये आंकड़ा पंत जैसे खिलाड़ी की साबिलियत के हिसाब से सही नहीं बैठता।
मगर अब पंत फॉर्म में हैं और यूएई में उनके बल्ले से तूफानी पारियां देखने को मिल सकती है। हालांकि अब ये कंफर्म नहीं है कि वह कप्तानी करेंगे या श्रेयस अय्यर।
2. कगिसो रबाडा
इस लिस्ट में दिल्ली के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम शामिल होना लाजमी है। रबाडा एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो जिस भी स्तर पर खेलें अपनी टीम के लिए अहम होते हैं। ऐसे में अब Delhi Capitals के लिए ये पेसर यूएई लेग में भी धूम मचाने वाला है।
भारत में खेले गए शुरुआती मैचों में रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। 7 मैचों में वह अपनी टीम के लिए 8 विकेट निकालने में कामयाब हुए थे। इससे पहले पिछले सीजन में तो रबाडा विपक्षी टीमों पर कहर बनकर बरसे थे।
उन्होंने दिल्ली की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि उन्होंने 17 मैचों में 18.26 के औसत से 30 विकेट चटकाए थे। इसी के साथ पर्पल कैप रबाडा के पास रही थी। एक बार फिर अपने खिलाड़ी से टीम को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
1. शिखर धवन
शिखर धवन वह तीसरे खिलाड़ी हैं, जो Delhi Capitals के लिए यूएई लेग में बेहद अहम साबित होंगे। गब्बर इस वक्त शानदार लय में हैं, उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी कमाल की बल्लेबाजी की है। इसके अलावा यूएई से पहले जब भारत में 8 मैच खेले गए थे, तो उसमें भी धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 380 रन बनाए थे और ऑरेन्ज कैप उन्हीं के पास थी।
इसके अलावा पिछले सीजन में जब टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित किया गया था तब भी धवन के बल्ले से बैक टू बैक दो शतक के साथ 618 रन निकले थे। यानि यूएई की पिच बल्लेबाज को काफी पसंद आई थी। ऐसे में अब यूएई लेग में टीम धवन से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, क्योंकि वह अच्छी लय में भी हैं और पिच भी पसंदीदा होगी।