दूसरे वॉर्म-अप मैच में भी विजयी रही भारत की युवा टीम, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी पटखनी

Published - 12 Jan 2022, 10:10 AM

U19 World Cup 2022

U19 World Cup: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. उससे पहले भारतीय टीम के लिए खुशी की बात यह है कि भारतीय अंडर-19 टीम का वार्मअप मैच में विजयी जीत रथ जारी है. भारतीय टीम ने इस बार ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदते हुए 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इससे पहले भारत ने अपना पहला वॉर्मअप मैच वेस्टइंडीज से खेला था. और उसे उसने 108 रन से मात दी थी. दूसरे वॉर्मअप में भी भारतीय बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला.

U19 World Cup वार्मअप मैच में बल्लेबाजों ने दिखाया जौहर

Harnoor-Singhs

भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से तूफान मचा रहे है. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से शुरू होगा उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे फार्म अप मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारते के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने यह लक्ष्य भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से हरनूर सिंह ने सबसे ज्यादा 108 गेंदों पर 100 रन 16 चौकों की मदद से बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए। शेख रसीद के बल्ले से 74 गेंदों पर 72 रन निकले. उन्होंने इनिंग में 6 चौके और 1 छक्का शामिल था.

कप्तान यश धुल ने भी लगातार दूसरे वॉर्मअप मैच में अर्धशतक ठोका। टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम इंडिया ने दोनों वॉर्म मैच अपने नाम कर लिए हैं. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया और उसे अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.

उससे पहले भारतीय टीम ने जीत के संकेत दे दिया है. भारतीय अंडर-19 टीम का वार्म-अप मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है. भारतीय टीम की वार्म-अप मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने इस बार ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदते हुए 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इससे पहले भारत ने अपना पहला वॉर्म-अप मैच वेस्टइंडीज से खेला था. और उसे उसने 108 रन से मात दी थी.

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई पर कसी लगाम

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसे वॉर्म अप में भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से गेंदबाजों की ओर से धारदार गेंदबादी देखने को मिली. इस दौरान गेंदबाजों ने अपने बॉलिंग के जाल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फंसा कर रखा. इस कहर का असर ये हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और सिर्फ 49.2 ओवरों में ही सिमटकर रह गई.

भारत की शानदार बॉलिंग के सामने कंगारू बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान शतक में सफल रहे. भारत की ओर से रवि कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 9.2 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा राजवर्धन ने 10 ओवर में 3 विकेट चटकाए और ये टीम के दूसरे सफल गेंदबाज रहे.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Yash Dhul U-19 Team india U19 world Cup
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.