आकाश चोपड़ा को मिली ट्विटर पर तिरंगा लगाने की सजा! 15 अगस्त को दिग्गज के साथ हो गया बड़ा कांड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Aakash Chopra को मिली ट्विटर पर तिरंगा लगाने की सजा! 15 अगस्त को दिग्गज के साथ हो गया बड़ा कांड

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। उनके साथ एक अजीब घटना घटी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे की तस्वीर पोस्ट करने के बाद ट्विटर पर अपना ब्लू टिक खो दिया। उनके साथ ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद हुआ है। जिसके बाद फैंस का कहना है कि जैसे ही आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने तिरंगे वाली डीपी लगाई, उनका ब्लू टिक हटा दिया गया।

Aakash Chopra को लगा तगड़ा झटका

Aakash chopra

दरअसल, भारत 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से एक खास अपील की है। 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत उन्होंने भारतवासियों से अपनी डीपी पर तिरंगे की तस्वीर लगाने का अनुरोध किया था। इसलिए पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी इस मुहिम का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी बदल दी। हालांकि, उन्होंने ये करना काफी भारी पड़ा। क्योंकि ऐसा करते ही उनका ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

इस वजह से हटा Aakash Chopra का ब्लू टिक 

Aakash Chopra

गौरतलब है कि ट्विटर के नियमों के मुताबिक, हर बार डीपी बदलने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और अकाउंट की समीक्षा करने के बाद दोबारा ब्लू टिक दे दिया जाएगा। हालांकि, इसमें 3 से 4 दिनों तक का समय लग सकता है। लिहाजा, इसी वजह से आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) से ब्लू टिक छिन लिया गया है।

आकाश चोपड़ा से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी अपनी डीपी पर तिरंगे की तस्वीर लगाई थी, जिसके चलते अब बोर्ड के अकाउंट पर भी ब्लू टिक नहीं है। बता दें कि ग्रे टिक वालों के साथ ऐसा नहीं होगा। इसीलिए सरकारी संस्था और प्रधानमंत्री की डीपी बदलने के बाद भी उनका वेरिफिकेशन नहीं हटाया गया। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

bcci indian cricket team aakash chopra