आईपीएल 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। नीति अंबानी की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए खर्च कर अगले सीजन के लिए रिटेन किया है। वहीं, अब साउदी अरब में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 35 वर्षीय खूंखार गेंदबाज पर बड़ा दांव खेल अपनी टीम को मजबूत कर लिया है। आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह और इस खिलाड़ी की जोड़ी कहर मचाती नजर आएगी।
जसप्रीत बुमराह के साथ हाहाकार मचाएगा ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बौछार हुई। ऋषभ पंत, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर समेत कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों ने खूब पैसे लुटाए। इस बीच मुंबई इंडियंस भी दिल खोलकर खर्चा करते नजर आए। न्यूजीलैंड के 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दस करोड़ से भी ज्यादा लूटा दिए। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुल तीन टीमों ने उन पर दांव खेला।
तीन टीमों के बीच छिड़ी जंग
राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट पर बोली लगाना शुरू की, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी उनके लिए जंग छेड़ दी। लेकिन रकम 6 करोड़ के पार जाने के बाद एलएसजी रेस से बाहर हो गई और फिर राजस्थान की मुंबई इंडियंस के साथ लड़ाई शुरू हुई। दोनों टीमों ने काफी देर तक ट्रेंट बोल्ट को खरीदने के लिए बोली लगाई। हालांकि, अंत में नीता अंबानी की स्वामित्व वाली टीम ने 12.50 करोड़ रुपए लूटाकर विदेशी खिलाड़ी को खेमे में शामिल कर लिया। बता दें कि आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 2.20 करोड़ रुपए की रकम में खरीदा था। हालांकि, आईपीएल 2021 के बाद रिलीज होने के बाद वह राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए।
जसप्रीत बुमराह के साथ मचाएंगे तहलका
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी तहलका मचाती हुई नजर आ सकती है। इन दोनों ने तेज गेंदबाजों ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। ट्रेंट बोल्ट की पास नई गेंद से स्विंग करने की काबिलियत है, जिसके बूते वह पावरप्ले में विकेट हासिल करने में कामयाब रहते हैं। इसके अलावा उनकी क्षमता में कई धीमी गेंद विविधताएं हैं।
फ्रेंचाइजी: मुंबई इंडियंस
बेस प्राइस: 2 करोड़
नीलामी में मिली राशि: 12.50 करोड़
यह भी पढ़ें: MI-RCB नहीं, ईशान किशन के लिए इन 2 फ्रेंचाईजी में हुई लड़ाई, 5 गुना से ज्यादा रकम देकर जीती ये फ्रेंचाईजी
यह भी पढ़ें: Avesh Khan की चमक उठी किस्मत, 9.75 करोड़ में अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी में हुई एंट्री, रेस में लगी थी ये 3 टीमें