Avesh Khan की चमक उठी किस्मत, 9.75 करोड़ में अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी में हुई एंट्री, रेस में लगी थी ये 3 टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया. वहीं, आवेश खान (Avesh Khan) को खरीददार मिल गया. उन्हें इस टीम ने 9.75 करोड़ रूपये देकर....

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
Avesh Khanकी चमक उठी किस्मत, 9.25 करोड़ में अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी में हुई एंट्री, रेस में लगी थी ये 3 टीमें

Avesh Khan: आईपीएल में हर तीन साल के बाद मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाता है. इस साल IPL 2025 में मेगा ऑक्शन का मेला शुक्रवार को दुबई के जेद्दा में सजा. जहां 577 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करने के लिए आईपीएल की सभी 10 टीमों ने शिरकत की. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइडियों ने एक से बढ़कर एक बोलियां लगाई. जिसमें कुछ खिलाड़ी रातों रात करोड़पति बन गए. वहीं 18वें सीजन से पहले रिलीज किए गए तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को मोटी रकम मिली. उन्हें इस टीम ने 9.75 करोड़ रूपये देकर अपने साथ जोड़ लिया. 

Avesh Khan को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मिली मोटी रकम 

Avesh Khan को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मिली मोटी रकम

दुबई के जेद्दा में मेगा ऑक्शन की धूम मची है. ऑक्शन 24 और 25 नवंबर यानी 2 दिन चलने वाला है. पहले दिन नीलामी में बरपूर रोमांच देखने को मिला. अब कई खिलाड़ी नई जर्सी में नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. पुरानी टीमों ने अपने खिलाड़ियों पर दांव लगाना उचित नहीं समझा. 

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पिछले साल तेज गेंदबाज आवेश खान राजस्थान रॉयल्स को सौंप दिया था यानी उन्हें देवदत्त पडिक्कल से ट्रैड किया था. लेकिन, राजस्थान ने उन्हें IPL 2025 से पहले रिलीज कर दिया. 

आवेश खान मेगा ऑक्शन में उतरे और उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा. वहीं  लखनऊ सुपर जायंट्स आवेश खान को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और 9.75 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ लिया. जिसके बाद लखनऊ की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आएंगी.

पिछले साल आवेश खान ने किया शानदार प्रदर्शन

आवेश खान (Avesh Khan) भले इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हो. लेकिन, आईपीएल में अपना बेस्ट देते हैं. उन्हें कई मौके पर शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा गया और अपनी बॉलिंग के दम पर मैच भी जीताए.

पिछले साल उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा, संजू सैमसन की कप्तानी में 16 मैच खेले और 19 विकेट अपने खाते में जोड़े.  इस दौरान उन्होंने हैदराबाज के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम दर्ज किए. 

आवेश खान साल 2021 झटक चुके हैं 24 विकेट 

आईपीएल में आवेश खान (Avesh Khan) खाल के लिए साल 2021 का कैलेंडर काफी अच्छा गुजरा था. इस सीरीजन में वह अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल हुए थे. बता दें कि आवेश ने 16 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए. जबकि इस सीरीज में हर्षल पटले ने 32 विकेट चटकाए और पर्पल कैप के विजेता रहे. 

यह भी पढ़े: 51 चौके-3 छक्के, वीरेंद्र सहवाग के लाडले ने गेंदबाजों का बनाया मजाक, 309 गेंदों का सामना कर ठोके इतने रन 

avesh khan IPL 2025 Mega auction IPL 2025