PBKS vs CSK, TOSS REPORT: सीएसके ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का किया फैसला, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Toss-CSK vs PBKS

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीम के लिए ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. दोनों ही टीमे इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतर रही हैं. इस मैच में सीएसके ने टॉस (Toss) जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. तो वहीं कप्तान केएल राहुल को एमएस धोनी ने बल्लेबाजी करने का मौका दिया है.

टॉस (Toss) जीतकर सीएसके ने चुनी फील्डिंग

Toss

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. मुकाबले से पहले दोनों कप्तान टॉस (Toss) प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए थे. यहां पर दोनों कप्तानों की मौजूदगी में टॉस (Toss) के लिए सिक्का उछला गया और इसका पक्ष सीएसके की ओर रहा. आज के मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में भले ही अपना खाता खोलने से चूक गई है. लेकिन, अब 3 बार चैंपियन बन चुकी ये टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब के खिलाफ आज के मुकाबले में जीत के लिए एमएस धोनी की टीम अपना पूरा दमखम झोंक देगी. खास बात तो यह है कि इस बार सुरेश रैना की वापसी के बाद टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई.

अच्छे बल्लेबाजों के साथ टीम में शार्दुल ठाकुर जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं. जो टीम को जीत दिलाने में पूरी मदद करेंगे. इसके साथ ही बात करें पंजाब किंग्स की, तो पहला मैच राजस्थान के खिलाफ जीतने के बाद खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे होंगे. हारी हुई बाजी को राजस्थान से छीनने के बाद इस जीत को केएल राहुल आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. ऐसे में यह तय है कि इस मैच में कांटे की टक्कर की होने वाली है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम

Toss-CSK vs PBKS

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (c & wk), रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (c & wk), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

महेंद्र सिंह धोनी केएल राहुल चेन्नई सुपर किंग्स वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स