New Update
रविवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में तमिलनाडु प्रीमियर लीग का फाइनल मैच (TNPL Final) खेला गया। लायका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगंस के बीच इस मुकाबले में भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर डिंडीगुल ड्रैगंस के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी का चयन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लायका कोवई किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगंस टीम 18.2 ओवर में ही टारगेट हासिल कर 6 विकेट से टीएनपीएल 2024 फाइनल (TNPL Final) अपने नाम करने में कामयाब रही।
TNPL Final: लायका कोवई किंग्स ने बनाए 129 रन
- टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई लायका कोवई किंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 129 रन बनाए। एस सुजय, राम अरविन्द और आतिक उर रहमान के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कर सका।
- लायका कोवई किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन राम अरविन्द ने बनाए। उनके बल्ले से 26 गेंदों में 27 रन निकले। एस सुजय ने 22 रन और आतिक उर रहमान ने 25 रन का योगदान दिया।
- सुरेश कुमार 11 रन और साई सुदर्शन 14 रन बनाकर आउट हुए। यू मुकीलेश खाता खोलने में नाकाम रहे, जबकि शाहरुख खान 3 रन ही बना सके।
रविचंद्रन अश्विन ने की किफायती गेंदबाजी
- मोहम्मद मोहम्मद 15 रन और मनीमारन सिद्धार्थ 7 रन पर नाबाद रहे। डिंडीगुल ड्रैगंस की ओर से संदीप वारीयर, वरुण चक्रवर्ती और पी विगणेश ने 2-2 विकेट झटकी।
- कप्तान रविचंद्रन अश्विन के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। सुबोत भारत ने एक विकेट निकाला। हालांकि, वह टीम के लिए किफायती साबित हुए। वीपी दिरान को वहई खाली हाथ वापसी लौटना पड़ा।
- 130 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी डिंडीगुल ड्रैगंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 12 रनों पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। 1.3 ओवर में सुबोत भाटी 4 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे।
डिंडीगुल ड्रैगंस ने जीता TNPL Final
- सलामी बल्लेबाज विमल खुमार अगले ओवर में 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और बाबा इंद्रजीत ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई।
- रविचंद्रन अश्विन ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि बाबा इंद्रजीत के बल्ले से 32 रन निकले। शरत कुमार 27 रन बनाकर नाबाद रहे। भूपति कुमार ने 3 रन जड़े।
- इस मैच में अश्विन ने 3 गगनचुंबी शॉट जड़ते हुए छक्कों की हैट्रिक भी लगाई। उनके बल्ले से इस दौरान सिर्फ 1 चौका निकला लेकिन टीम को खिताब जिताने में कामयाब रहे।
- लायका कोवई किंग्स की ओर से के गौतम थमारई कनन, मनीमारन सिद्धार्थ, वलियप्पन युधिश्वरन और शाहरुख खान ने एक-एक विकेट झटकी। इस प्रदर्शन के चलते डिंडीगुल ड्रैगंस (LKK vs DGD) ने 18.2 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया।