6,6,6,4,4,4,4,4... टी20 लीग में धोनी के चेले ने बल्ले से मचाई तबाही, मात्र 13 गेंदों में ठोक डाले 54 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
tnpl-2023-baba-indrajith-hits-unbeaten-83-on-just-50-balls-with-9-fours-and-3-sixses

TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 3 जुलाई को डिनडिगुअल ड्रैगंस और सालेम स्पार्टंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में डिनडिगुअल ड्रैगंस ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. डिनडिगुअल ड्रैगंस की इस जीत में एक ऐसे खिलाड़ी ने बड़ी भूमिका निभाई जिसे भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का उत्तराधिकारी माना जाता है. एम एस धोनी की तरह ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने मैच का पासा अपनी टीम की तरफ पलट दिया.

50 गेंदों में जड़े 83 रन

Baba Indrajith

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है बाबा इंद्रजीत. डिनडिगुअल ड्रैगंस की कप्तानी और विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 9 चौके शामिल थे. पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज को हावी होने का मौका नहीं दिया.

ऐसा रहा मैच का हाल

TNPL 2023

मैच में डिनडिगुअल ड्रैगंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करते हुए सालेम स्पार्टंस को 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 के स्कोर पर रोक दिया था. सालेम स्पार्टंस की तरफ से सनी संधू ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. 161 के लक्ष्य को डिनडिगुअल ड्रैगंस ने 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया. बाबा इंद्रजीत के नाबाद 83 के अलावा ओपनर विमल कुमार ने भी 42 रन बनाए.

सीजन के टॉप स्कोरर्स में शामिल

Baba Indrajith

28 साल के बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और सीजन के टॉप स्कोरर्स मेंं से एक हैं. उन्होंने 7 मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. सर्वाधिक स्कोर नाबाद 83 रन है. सीजन के छठे टॉप स्कोरर इस खिलाड़ी ने अबतक 7 छक्के और 18 चौके लगाए हैं. हाल में सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बाबा इंद्रजीत को दिलीप ट्रॉफी में न चुने जाने पर निराशा जतायी थी और चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें- बद से बदतर हुए कप्तान बाबर आजम के हालात, फुटपाथ पर बितानी पड़ रही है रात, तस्वीरें देख फैंस के निकले आंसू 

Baba Indrajith TNPL 2023