6,6,6,6,6… SMAT में तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, 10 चौके-14 छक्के जड़ खेली ऐतिहासिक पारी

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। 20 ओवर के क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Tilak Varma

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। 20 ओवर के क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने ऐतिहासिक पारी खेली और अपने नाम बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। 

तिलक वर्मा ने रचा इतिहास 

Tilak Varma

पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 19वां संस्करण (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। इस बीच तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने ऐतिहासिक पारी खेलकर अपना नाम SMAT के इतिहास में सुनहरे शब्दों में दर्ज करवा लिया। 23 नवंबर को सौराष्ट्र में हैदराबाद और मेघालय के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान आकाश चौधरी ने पहले बल्लेबाजी के लिए हैदराबाद को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन ही बना पाई। 

छक्के-चौकों की लगाई झड़ी 

पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज राहुल सिंह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तिलक वर्मा(Tilak Varma) ने कोहराम मचा दिया। 67 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 225.37 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 151 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 10 छक्के निकले। इसी के साथ वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। 

TILAK VARMA

हैदराबाद को दिलाई जीत 

तिलक वर्मा ने अपनी तूफ़ानी पारी के दौरान तन्मय अग्रवाल का साथ दिया और 122 रनों की साझेदारी की। राहुल बुद्धि ने 30 रन, मिकील जायसवाल ने 7 रन और तन्मय अग्रवाल ने 55 रन बनाए। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई मेघालय टीम की पारी 69 रनों पर सिमट गई। अर्पित भतेवरा 27 रन के साथ टीम के हाई स्कोरर रहे। जसकीर्त सिंह सचदेवा 16 रन बनाकर आउट हुए। स्वरजित दास और राम गूरुंग 6 रन की पारी खेल पाए। लैरी संगमा और अनीश चरक खाता तक नहीं खल सके। रोशन वरभ और आकाश चौधरी ने 2-2 रन की पारी खेली। 

यह भी पढ़ें: चहल-सहवाग के बाद एक और खिलाड़ी का टूटा बसा बसाया घर, शादी के 14 साल बाद पत्नी से लिया तलाक, वजह जान नहीं होगा यकीन

यह भी पढ़ें: "भारत से जीत मायने नहीं रखती", चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से पहले इस पाक खिलाड़ी के सिर चढ़कर बोला घमंड, दिया खून खौलने वाला बयान

Syed Mushtaq Ali Trophy Tilak Varma Tanmay Agarwal